Move to Jagran APP

वाट्सएप ग्रुप हैक कर छात्राओं के साथ साइबर ठगी, 100 से अधिक लड़कियों को बनाया शिकार; आरोपी गिरफ्तार

छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप हैक कर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले युवक को गुजरात साइबर सेल ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार किया है। उसने गुजरात समेत कई राज्यों की 100 से अधिक छात्राओं के साथ धोखाधड़ी की थी। आरोपी के पास से के पास से 2 मोबाइल 11 सिम 2 पासबुक 12 डेबिट कार्ड बरामद किये हैं।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 21 Nov 2024 11:13 PM (IST)
Hero Image
आरोपी वाट्सएप ग्रुप हैक कर छात्राओं के साथ धोखाधड़ी करता था। (File Image)
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप को हैक कर गुजरात समेत देश के अन्य राज्यों की 100 से अधिक छात्राओं के साथ साइबर ठगी करने के मामले में गांधीनगर, गुजरात साइबर सेल की टीम ने मध्यप्रदेश अनूपपुर के बदरा गांव के युवक प्रभात कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में पता चला है कि उसके निशाने पर गुजरात व देश के अन्य राज्यों की छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप होते थे। अब तक उसने ग्रुप को हैक कर छात्राओं को अलग अलग मैसेज भेजकर पैसों की जरुरत होने का बहाना बना कर 100 से अधिक छात्राओं के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की है।

साइबर सेल ने खंगाले आरोपी के रिकॉर्ड्स

गुजरात स्टेट साइबर सेल ने 1930 हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के आधार पर सीआईडी क्राइम व रेलवे के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार पांडियन ने आईजी संजय खरात, एसपी धर्मेंद्र शर्मा की टीम को इसकी जांच सौंपी थी। साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग मोबाइल नंबर, बैंक खातों की जांच की तथा आरोपी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल व अन्य रिकॉर्ड लिया।

आरोपित की मोबाइल लोकेशन मध्यप्रदेश बदरा गांव में मिल रही थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित प्रभात कुमार गुप्ता को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल, 11 सिम, 2 पासबुक, 12 डेबिट कार्ड बरामद किये हैं। फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के मुताबिक प्रभात के खिलाफ अनूपपुर में भी एक केस दर्ज है। वह यूटयूब के जरिए ऑनलाइन ठगी करने लगा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।