Move to Jagran APP

Ahmedabad Hotel: फाइव स्टार होटल के खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच, रसोई 48 घंटे के लिए सील

अहमदाबाद के नामी फाइव स्टार होटल हयात में एक गेस्ट के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिलने से बवाल मच गया। इस महंगे होटल में गेस्ट को अपने खाने में कॉकरोच मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन घटना के सामने आने के बाद शख्स ने इसकी शिकायत होटल के साथ-साथ अहमदाबाद नगर निगम से ही जिसके बाद होटल की रसोई पर कार्रवाई की गई है।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 01 Aug 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
गेस्ट ने पोर्टल के जरिए घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, अहमदाबाद। अहमदाबाद के एक नामी फाइव स्टार होटल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला। शख्स ने सांभर में मिले कॉकरोच का वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत कर दी। सांभर में मिले कॉकरोच की घटना के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने होटल की रसोई को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है।

अहमदाबाद नगर निगम के खाद्य विभाग के अधिकारी भाविन जोशी ने बताया कि शहर के हयात अहमदाबाद होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान एक अतिथि को परोसे गए सांभर में कॉकरोच मिला और उसने इसका वीडियो बना लिया।

गेस्ट ने पोर्टल के जरिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई

भाविन जोशी ने कहा, "एक अतिथि को सांभर में मरा हुआ कॉकरोच मिला और उसने होटल मैंनेजमेंट को इस बारे में बताया। इसके बाद उसने घटना की वीडियो बनाकर हमारे पोर्टल के जरिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। हमारे निरीक्षण के दौरान, हमने पाया कि होटल की भारतीय रसोई अच्छी हालत में नहीं मिला। इसलिए, हमने रसोई को तुरंत सील कर दिया।"

रसोई खोली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी- नगर निगम

नगर निगम ने होटल के किचन को 48 घंटे के लिए सील करते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना रसोई को फिर से खोला गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Gujarat IAS Transfer: गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राज्य सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।