Move to Jagran APP

गुजरात दौरे पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वडोदरा में टाउन हाल बैठक को करेंगे संबोधित

Delhi CM Arvind Kejriwal Gujarat Visit today दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज मंगलवार को गुजरात दौरे पर वडोदरा में टाउन हाल बैठक को संबोधित करेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) भी अहमदाबाद जाएंगे!

By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 09:44 AM (IST)
Hero Image
Delhi CM Arvind Kejriwal Gujarat Visit today: सीएम अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर रहेंगे
अहमदाबाद, एजेंसी। Delhi CM Arvind Kejriwal Gujarat Visit today: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज मंगलवार को गुजरात (Gujarat) के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे यहां वह वडोदरा (Vadodara) में एक टाउन हॉल बैठक (Town Hall Meeting) को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि भाजपा शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता हाल के दिनों में लोगों से बातचीत करने के लिए कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।

गुजरात को लोगों को देंगे अपना संदेश 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार आम आदमी पार्टी के राज्य अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के अनुसार मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल टाउन हॉल की बैठक में भाग लेने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें "गुजरात के लोगों को वो अपना संदेश देंगे।"

साबरमती आश्रम जाएंग मनीष सिसोदिया 

उन्होंने बताया कि बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) भी अहमदाबाद जाएंगे और उत्तरी गुजरात में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पहले साबरमती आश्रम (Sabarmati ashram) में पूजा-अर्चना करेंगे।

बता दें कि केजरीवाल ने पिछले हफ्ते गुजरात में टाउन हॉल बैठकें भी की थीं, जहां उन्होंने ऑटो-रिक्शा चालकों, वकीलों और अन्य लोगों के साथ बातचीत की थी।

गुजरात में सीएम केजरीवाल कर चुके हैं घोषणाएं 

हाल के दिनों में गुजरात के अपने कई दौरों के दौरान, केजरीवाल ने कई घोषणाएं की थी, जिसमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ते, मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा और रोजगार शामिल है।

यह भी पढ़ें-

प्रियंका गांधी को मिल सकती है गुजरात में चुनाव प्रचार की जिम्‍मेदारी, गरबा में भी कर सकती हैं शिरकत

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो पदयात्रा' में नंगे पैर चली छत्‍तीसगढ़ की आशिका, किसानों का किया समर्थन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।