Gujarat: द्वारिका व डाकोर मंदिर में शालीन कपड़ों में ही मिलेगा प्रवेश, शॉर्ट्स में नहीं कर सकेंगे दर्शन
Gujarat मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं में कई लोग पाश्चात्य परिधान बरमूडा हाफ पैंट शॉर्ट्स आदि पहनकर आने लगे हैं जिससे कई बार मंदिर प्रबंधक व सुरक्षाकर्मी असहज महसूस करते हैं इस स्थिति से बचने के लिए अब मंदिर प्रबंधकों ने ऐसे छोटे कपड़े व बेहूदा परिधान पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिये हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 16 Jul 2023 04:00 AM (IST)
अहमदाबाद, जेएनएन: गुजरात के ऐतिहासिक द्वारिका जगत मंदिर व डाकोर के रणछोड़ रायजी महाराज मंदिर में अब भारतीय संस्क्रति के अनुकूल व शालीन कपड़े पहनकर जाने पर ही प्रवेश मिलेगा। मंदिर प्रबंधकों ने मुख्य द्वार पर बैनर लगाकर दर्शनार्थियों को शालीन कपड़े पहनकर आने की अपील की है।
गुजरात के देवभूमि द्वारिका जिले में स्थित द्वारिकाधीश मंदिर ने मुख्य द्वार पर लगे बैनर पर हिंदी, अंग्रेजी व गुजराती में अपील करते हुए लिखा है कि श्री द्वारिकाधीश जगत मंदिर में आने वाले सभी वैष्णवों से अनुरोध है कि वे भारतीय संस्क्रति के अनुरुप कपड़े पहनें या जगत मंदिर की गरिमा बनाए रखने वाले कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें।
इसके तुरंत बाद खेड़ा जिले में स्थित रणछोड़ रायजी मंदिर में भी प्रबंधकों ने मंदिर की गरिमा व भारतीय संस्क्रति के अनुकूल कपड़े पहनकर आने पर ही मंदिर में प्रवेश देने की बात कही है। इस संबंध में मंदिर के बाहर बैनर लगाकर दर्शनार्थियों से मंदिर की गरिमा बनाए रखने की अपील की गई है।
मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं में कई लोग पाश्चात्य परिधान, बरमूडा, हाफ पैंट, शॉर्ट्स आदि पहनकर आने लगे हैं जिससे कई बार मंदिर प्रबंधक व सुरक्षाकर्मी असहज महसूस करते हैं, इस स्थिति से बचने के लिए अब मंदिर प्रबंधकों ने ऐसे छोटे कपड़े व बेहूदा परिधान पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिये हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।