Move to Jagran APP

Neeraj Chopra Gold Medal Celebration: 'नीरज' नाम वालों को मुफ्त में पेट्रोल, गिरनार रोपवे की सैर भी कर सकेंगे

Neeraj Chopra Gold Medal Celebration गुजरात में नीरज नाम वालों को जूनागढ़ के गिरनार रोपवे में मुफ्त सफर करने को मिलेगा वहीं भरूच के एक पेट्रोल पंप मालिक ने 501 रुपये का पेट्रोल पंप मुफ्त देने का एलान किया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 05:49 PM (IST)
Hero Image
इस पेट्रोल पंंप पर नीरज नाम के हर शख्स को मुफ्त में मिला ईंधन। फाइल फोटो
अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। टोक्‍यो ओलिंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतकर नीरज चोपड़ा देश की आंखों का तारा बन गए हैं। साथ ही, अब उनके नामाराशी लोगों की भी पौ बारह हो गई है। नीरज नाम वालों को जूनागढ़ के गिरनार रोपवे में मुफ्त सफर करने को मिलेगा, वहीं भरूच के एक पेट्रोल पंप मालिक ने 501 रुपये का पेट्रोल पंप मुफ्त देने का एलान किया है। अंकलेश्‍वर के एक नामी सैलून मालिक ने नीरज नाम वालों की कटिंग, शेविंग मुफ्त करने की घोषणा की है। ओलिंपिक खेलों में लंबे इंतजार के बाद भाला फेंक में जब नीरज चोपड़ा ने स्‍वर्ण पदक पर निशाना साधा तो देश-दुनिया में बसे भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। केंद्र व राज्‍य सरकारें, खेल संगठन, विविध संस्‍थाओं ने नीरज सहित अन्‍य ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए खजाने के ताले खोल दिए, वहीं नीरज नाम के लोगों को जूनागढ़ गिरनार रोपवे में मुफ्त सवारी करने का मौका मिलेगा।

नीरज नाम वाले जूनागढ़ रोपवे पर मुफ्त में कर सकेंगे सफर

इसकी संचालक उषा ब्रेको कंपनी के अनुसार, नौ से 20 अगस्‍त तक नीरज नाम का कोई भी व्‍यक्ति अपना पहचान पत्र लेकर गिरनार रोपवे पर जाता है तो उसे बिना कोई शुल्‍क दिए रोप का सफर करने को मिलेगा। गिरनार रोप वे देश का सबसे लंबा रोपवे है। इसका एक तरफा टिकट चार सौ रुपये, जबकि दो तरफा टिकट 700 रुपये का है। गिरनार पर्वत पर जाने के लिए पहले नौ हजार 999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थीं, अब रोपवे से चंद मिनटों में जूनागढ़ भवनाथ की तलहटी से अंबा माता जी मंदिर पहुंचाया जाता है।

नीरज नाम वालों को 501 रुपये का मुफ्त में पेट्रोल

भरूच के एसपी पेट्रोल पंप ने भी नीरज के नाम पर अनोखा आफर शुरू करते हुए कहा कि नीरज नाम के व्‍यक्ति को वे 501 रुपये का पेट्रोल मुफ्त देंगे। पंप के मैनेजर ने बताया कि नीरज ने ओलिंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतकर देश के नाम रोशन किया है। नीरज नाम को कोई भी व्‍यक्ति उनके पेट्रोल पंप पर पहचान पत्र के साथ लेकर आएगा तो उसे 501 रुपये का पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा। उनकी इस घोषणा के बाद पेट्रोल पंप पर नीरज नामवालों की भीड़ एकत्र हो गई।

नीरज नाम के लोगों की मुफ्त में कटिंग व शेविंग
भरुच के ही अंकलेश्‍वर में एक सैलून मालिक ने भी नीरज नाम के लोगों की मुफ्त में कटिंग व शेविंग करने की घोषणा की। इसके बाद उनके सैलून पर नीरज नाम के लोग शेविंग व कटिंग कराने वालों का तांता लग गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।