Move to Jagran APP

Gujarat: मोरबी में एक परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या से हड़कंप; पुलिस कर रही मामले की जांच

गुजरात में मोरबी के वसंत प्लॉट में आज एक परिवार के तीन लोगों की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई। वहीं मौके पर सुसाइड नोट मिला है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। पुलिस अधीक्षक (मोरबी) राहुल त्रिपाठी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है हालांकि हम अन्य संभावनाओं से इनकार नहीं कर रहे हैं और हम मामले की जांच करेंगे।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:13 PM (IST)
Hero Image
मोरबी में एक परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या; मचा हड़कंप
पीटीआई, मोरबी। गुजरात के मोरबी शहर में एक परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। खबर इलाके में फैलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की और वहां पर एक सुसाइड नोट मिला है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। मरने वालों पति-पत्नी और उनका बेटा था।

फ्लैट के अलग-अलग कमरों से बरामद हुए शव

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरेश कंबर (57), उनकी पत्नी वर्षाबेन (55) और उनके बेटे हर्ष (19) के शव रावपर रोड इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट के अलग-अलग कमरों से बरामद हुए। उन्होंने बताया कि कंबर के भाई ने सुबह फ्लैट के बेडरूम, लिविंग रूम और रसोई में शव देखे जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

परिवार की हार्डवेयर की दुकान थी

हरेश कंबर एक व्यापारी था और शहर में उसकी हार्डवेयर की दुकान थी। पुलिस अधीक्षक (मोरबी) राहुल त्रिपाठी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि, हम अन्य संभावनाओं से इनकार नहीं कर रहे हैं और हम मामले की जांच करेंगे।

मामले की जांच की जाएगी

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक पत्र बरामद किया गया है, जिसमें परिवार ने कहा है कि उनके इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि उन्हें उनके इस कदम को उठाने के पीछे के कारण का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। परिवार के एक परिचित के अनुसार कंबर ने दो दिन पहले अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।