गुजरात में नहीं थम रहा चांदीपुरा वायरस, 13 नए मामले और पांच की मौत; अब तक 32 ने गंवाई जान
गुजरात में चांदीपुरा वायरस ने स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ा दी हैं। प्रदेश में अब तक इसके 84 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 32 ने जान गंवाई है। पड़ोसी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने शुरू कर दी है। चांदीपुरा वायरस के लक्षण फ्लू की तरह होते हैं। अधिकांश यह वायरस 15 साल तक के बच्चों में फैलता है।
पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात में रविवार को चांदीपुरा वायरस के 13 नए मामले सामने आए और पांच की मौत हो गई। हालांकि इनमे से किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चांदीपुरा वायरस के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के सौराष्ट में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आश्रय घरों में रह रहे लोग; कई ट्रेनें रद
कैसे फैलता है यह वायरस?
गुजरात में अब तक चांदीपुरा वायरस के लक्षण वाले मामलों की संख्या 84 और इससे मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। चांदीपुरा वायरस के लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। इससे मस्तिष्क में सूजन आ जाती है। यह वायरस मच्छरों, मक्खियों, कीट-पतंगों से फैलता है।कैसे पड़ा चांदीपुरा नाम?
1966 में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चांदीपुर गांव में अचानक 15 साल तक के बच्चों की मौत होने लगी थी। इसके बाद इस वायरस का नाम चांदीपुरा रख दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।