Valentine's Day: Foodie होने की वजह से हुआ प्यार, फिर कर ली शादी; अब फूड ब्लॉगर बन लोगों का दिल जीत रहा ये कपल
हिरल और जैमीन नाम के यह कपल मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले है। खाने के शौकीन होने के कारण दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली। आज यह ऐसे कपल है जो फूड ब्लॉगर हैं और उससे पैसे कमाते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 14 Feb 2023 12:35 PM (IST)
अहमदाबाद, किशन प्रजापति। प्यार का इजहार करने के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन आज पूरी दुनिया तीन मेजिकल शब्द बोलकर या अपने पार्टनर को सरप्राइज देकर वैलेंटाइन डे मना रही है और अपने प्यार का इजहार कर रही है। इस खास मौके पर आज हम आपको अहमदाबाद के एक ऐसे ही प्रोफेसर कपल की दिलचस्प लव स्टोरी बता रहे है जो खाने के शौकीन होने के कारण दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली।
कपल मूल रूप से अहमदाबाद का है रहने वाला
हिरल और जैमीन नाम के यह कपल मूल रूप से अहमदाबाद का रहने वाले है। खाने के शौकीन होने के कारण दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली। दोनों ने शादी से पहले सोशल मीडिया पर एक फूड ब्लॉगिंग वीडियो पेज और यूट्यूब चैनल साथ में शुरू किया था। आज यह अहमदाबाद का एकमात्र कपल है जिसका इंस्टाग्राम पेज पर एक फूड ब्लॉगर हैं और उससे पैसे कमाते हैं। स्थिति यह है कि इस जोड़े को खिलाने और फूड टेस्टिंग के लिए कैफे और रेस्टॉरेंट दोनों उनसे अपॉइन्ट्मेंट लेते हैं।
ऐसे हुई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्यार की शुरुआत
इन दोनों प्रोफेसर कपल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2014 में अहमदाबाद के आर.सी. टेक्निकल कॉलेज से शुरुआत हुई। हीरल और जैमिन के साथ डिप्लोमा में कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहा था। दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। कॉलेज शुरू करने के 6 महीने के अंदर ही दोनों दोस्त बन गए। इसलिए धीरे-धीरे दोनों कॉलेज के बाद इधर-उधर हो गए। इस तरह दोस्ती और पक्की हो गई। इस बारे में और बात करते हुए जैमिन ने कहा, 'हमारा तीन लोगों का ग्रुप था। हम तीनों जहां भी गए साथ गए। इस तरह हमारी दोस्ती 6 महीने तक रही।' तो हीराल ने कहा, 'जैमिन का दोस्त जो मेरा भाई था। उसने एक दिन मुझसे कहा, जैमिन तुम्हें पसंद करता है। इसके बाद मैंने देखा और इसके बाद हमारी बातें होने लगीं।कॉलेज शुरू करने से पहले ही जैमिन एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। निजी कारणों से हुए ब्रेकअप की वजह से उनका दिल टूट गया था। डिप्लोमा कंप्यूटर इंजीनियरिंग शुरू की और एक दोस्त के जरिए हीरल से मुलाकात हुई। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और हीरल ने टूटे दिल वाले जैमिन से प्यार का इजहार किया। इस बारे में बात करते हुए जैमिन ने कहा, 'मेरे ब्रेकअप के बाद मैं अकेले रहना चाहता था। हीरल से दोस्ती की। मेरी और हीरल की बातें एक-दूसरे से मिलती-जुलती थीं। जैसे, मुझे बाहर खाना है, यात्रा करनी है।'
फुटबॉल मैच के बाद बातचीत में जैमिन ने हीरल को किया प्रपोज
जैमिन को पहले से ही फुटबॉल खेलने का शौक था। फ्री होने पर वह फुटबॉल खेलते थे। इसी बीच हीरल उसका फुटबॉल मैच देखने आया करती थी। इसी बातचीत के दौरान जैमिन ने हीरल को प्रपोज किया। इस बारे में बात करते हुए जैमिन ने कहा, मैं फुटबॉल खेलने गया था। फिर मैच के बाद मैंने हीरल से कहा था कि फुटबॉल मेरा पहला प्यार है। यह सुनकर हीरल ने मुझे ताने में कहा कि हां, फुटबॉल तुम्हारा पहला प्यार होगा। तो मुझे लगा कि अब मुझे प्रपोज़ करना चाहिए। उस दिन हीरल ने मुझे तुरंत कोई जवाब नहीं दिया और हंसती हुई चली गयी। इसके बाद दो-तीन घंटे और जब हम चैट कर रहे थे, चैट में हमारी बातचीत हुई और उसमें उन्होंने मुझे हां कहा, फिर जब फोन पर बात हुई तो हीरल ने मुझे तीन जादुई शब्दों के साथ अपने प्यार का इजहार किया।8 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का किया फैसला
हीरल और जामिन 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे से समझा और दोनों ने डिप्लोमा के बाद अपनी डिग्री पूरी की। जिस कॉलेज में उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की, वहां दोनों को असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिल गई और इसके बाद दोनों ने हमेशा साथ रहने का फैसला किया और साल फरवरी 2021 में दोनों ने शादी कर ली।
यह भी पढ़ें- Gujarat News: पूर्व आईपीएस को फंसाकर रची 8 करोड़ वसूली की साजिश, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तारयह भी पढ़ें- BJP नेता और 2 पत्रकारों ने रची गुजरात के पूर्व IPS को बदनाम करने की साजिश, ATS ने पांच को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।