Gujarat News: मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त
Gujarat News गुजरात के अहमदाबाद के मुंद्रा बंदरगाह से 17 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की हुई 8550000 सिगरेट की छड़ियों से भरा एक कंटेनर जब्त किया गया है। मुंद्रा पोर्ट पर मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन जब्त किए।
By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Thu, 13 Oct 2022 06:15 PM (IST)
अहमदाबाद, एजेंसी। Gujarat News: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के अहमदाबाद के मुंद्रा बंदरगाह (Ahmedabad Mundra Port) से 17 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की हुई 85,50,000 सिगरेट की छड़ियों से भरा एक कंटेनर जब्त किया है। मुंद्रा पोर्ट पर मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन जब्त किए।
अब तक 100 करोड़ की तस्करी वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त
आइएएनएस के मुताबिक, डीआरआइ (DRI) ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और एजेंसी द्वारा आयातक से पूछताछ की जा रही है। तलाशी अभियान 11 अक्टूबर को चलाया गया था। चालू वित्त वर्ष में डीआरआइ अब तक 100 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त कर चुकी है।
अहमदाबाद में पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ की हेरोइन बरामद
भारतीय तटरक्षक बल (आइसीजी) और गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने समुद्र तट के पास पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की। पाकिस्तान के छह नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान के '' बिग ड्रग लार्ड'' मोहम्मद कादर ने भेजी थी। यह स्पष्ट नहीं है कि रिसीवर कौन था। लेकिन जानकारी मिली है कि हेरोइन की खेप पंजाब और उत्तर भारत भेजी जानी थी। एक महीने के भीतर आइसीजी और एटीएस ने दूसरी बार ड्रग बरामद की है।जानें, इस साल गुजरात में कब-कहां जब्त हुई ड्रग्स
- सितंबर 2022 - पाकिस्तानी नाव से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलो हेरोइन जब्त- जुलाई 2022 - मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त
- मई 2022 - मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 56 किलोग्राम कोकीन बरामद- अप्रैल 2022 - मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 205.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।