Move to Jagran APP

Asaram Bapu: शिष्या से दुष्कर्म मामले में आसाराम बापू को कोर्ट से लगा झटका, अदालत ने दिया दोषी करार

सूरत की युवती से दुष्कर्म मामले में स्थानीय अदालत ने आसाराम को दोषी माना है। सजा की घोषणा मंगलवार को होगी। गांधीनगर की स्थानीय अदालत सूरत की युवती के साथ दुष्कर्म मामले की सुनवाई कर रही थी। File Photo

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Mon, 30 Jan 2023 07:03 PM (IST)
Hero Image
सूरत की युवती से दुष्कर्म मामले में आसाराम को लगा कोर्ट से झटका>
राज्य ब्यूरो, गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने सोमवार को आसाराम बापू को 2013 में दर्ज एक शिष्या से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया। सत्र अदालत के न्यायाधीश डीके सोनी ने अपना आदेश मंगलवार यानी कि 31 जनवरी के लिए सुरक्षित रख लिया। मामले में मंगलवार को सजा की घोषणा होगी।

अदालत ने छह दोषियों को किया बरी

वहीं, अदालत ने सबूतों के अभाव में आसाराम की पत्नी समेत छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आसाराम बापू ने 2001 से 2006 के बीच उस महिला से कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया, जब वह शहर के बाहरी इलाके में स्थित अपने आश्रम में रह रही थी।

जोधपुर जेल में बंद है आसाराम

विशेष लोक अभियोजक आरसी कोडेकर ने कहा, 'अदालत ने अभियोजन पक्ष के मामले को स्वीकार कर लिया है और आसाराम को धारा 376 2(सी) (दुष्कर्म), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और अन्य प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया है।' मालूम हो कि आसाराम वर्तमान में एक अन्य दुष्कर्म के मामले में जोधपुर की जेल में बंद है।

आसाराम के खिलाफ 2013 में दर्ज हुआ था मामला

बता दें कि सूरत की एक महिला ने अक्टूबर 2013 में आसाराम बापू और सात अन्य के खिलाफ दुष्कर्म और अवैध रूप से बंद करने का मामला दर्ज कराया था, जिनमें से एक की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। जानकारी के अनुसार, जुलाई 2014 में आरोप पत्र दायर किया गया था।

यह भी पढ़ें: पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

यह भी पढ़ें: Fact Check: आम आदमी की तरह ट्रेन में सफर करते डॉ. कलाम की यह तस्वीर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद की है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।