AAP की गुजरात इकाई राम मंदिर की खुशी में राज्यभर में करेगी कार्यक्रमों का आयोजन, सभी जिलों में बांटा जाएगा महाप्रसाद
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले जहां कांग्रेस ने कार्यक्रम को राजनीतिक बताते हुए इससे दूरी बना ली है वहीं आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की घोषणा कर दी है। आप गुजरात इकाई ने बुधवार को एलान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सम्मान में 20 जनवरी से जश्न मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आईएएनएस, अहमदाबाद। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले जहां कांग्रेस ने कार्यक्रम को राजनीतिक बताते हुए इससे दूरी बना ली है, वहीं आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने बुधवार को एलान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सम्मान में 20 जनवरी से जश्न मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
गुजरात इकाई का यह फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे। गुजरात आप के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि 20 जनवरी को पूरे गुजरात में जिला केंद्रों और नगर निगम स्तरों पर सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।