Gujarat: भरूच सीट को लेकर अहमद पटेल ने AAP को दी चेतावनी, कहा - 'मैं गठबंधन का समर्थन नहीं करूंगा'
गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने भरूच सीट को लेकर आम आदमी पार्टी को चेतावनी दी है। फैसल अहमद पटेल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के तहत अगर भरूच की सीट आम आदमी पार्टी को दी गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनका परिवार इसका विरोध करेगा।
एएनआई, अहमदाबाद। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने भरूच सीट को लेकर आम आदमी पार्टी को चेतावनी दी है। फैसल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के तहत अगर भरूच की सीट आम आदमी पार्टी को दी गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनका परिवार इसका विरोध करेगा।
गुजरात में लोकसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ने का मन बनाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस गुजरात की भरूच सीट को 'आप' के लिए छोड़ सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर औपचारिक फैसला नहीं हुआ है। लेकिन 'आप' पहले ही इस पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक चैतर वसावा को भरूच से उम्मीदवार घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Security: मल्लिकार्जुन खरगे को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा, मोदी सरकार का बड़ा फैसला#WATCH | Gujarat: Faisal Ahmed Patel, Congress leader and son of Senior Congress leader late Ahmed Patel, says, " Congress is a democratic party and INDIA alliance is very important for our country. If Congress gets the candidature then only it will benefit Congress and INDIA… pic.twitter.com/N75luUEKnI
— ANI (@ANI) February 22, 2024
फैसल ने चेतावनी देते हुए कहा, "कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इंडी गठबंधन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, अगर कांग्रेस को उम्मीदवारी मिलती है तो इससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ही फायदा होगा।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लिए भरूच जिला जीतना बहुत आसान होगा, 'आप' की ताकत केवल एक विधानसभा सीट पर है...हमारा मानना है कि भरूच जिला कांग्रेस को मिलना चाहिए...मैं इस गठबंधन का समर्थन नहीं करूंगा।"
AAP-कांग्रेस के बीच बनी सहमति
दोनों पार्टियों में बनी इस सहमति के अनुसार, दिल्ली की सात सीटों में से चार पर आम आदमी पार्टी तो तीन पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। गुजरात और हरियाणा में भी दोनों पार्टियों के बीच तालमेल की वार्ता अंतिम दौर में है और जल्द ही कांग्रेस-आप अपने चुनावी गठबंधन का एलान करेंगे। वहीं, पंजाब में कांग्रेस और आप दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं ये मशहूर सिंगर, सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखी ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।