Move to Jagran APP

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा में इस बार कसौटी पर 'गुजरात', 'दिल्ली' और 'राजस्थान माडल'

Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी प्रचार में जुट गई हैं। इस चुनाव में इस बार गुजरात माडल राजस्थान माडल और दिल्ली माडल की खूब चर्चा हो रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 07:53 PM (IST)
Hero Image
गुजरात विधानसभा में इस बार कसौटी पर 'गुजरात', 'दिल्ली' और 'राजस्थान माडल'। फाइल फोटो
अहमदाबाद, शत्रुघ्न शर्मा। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) व आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है। इस बार चुनाव में गुजरात माडल (Gujarat Model), राजस्थान माडल (Rajasthan Model) व दिल्ली माडल (Delhi Model) की चर्चा शुरू हुई, जो अब आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गई है। गुजरात चुनाव को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, चूंकि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी (Narendra Modi) व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गृह प्रदेश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह जहां भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान थामे हैं, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पार्टी प्रभारी रघु शर्मा कांग्रेस की नैया पार लगाने को जीजान से जुटे हैं।

AAP के दिल्ली व पंजाब माडल व केजरीवाल की गारंटी की चर्चा

उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) एक के बाद एक गारंटी देकर प्रदेश के लोगों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। आप पर देश में रेवड़ी कल्चर का आरोप लग रहा है। इसके बावजूद वह आए दिन नई गारंटी ला रहे हैं। आप शुरुआत से गुजरात में दिल्ली माडल व पंजाब माडल की चर्चा कर रहा है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी व बिजली फ्री देने की बातें हैं। इससे आगे जाकर केजरीवाल महिलाओं को एक एक हजार रुपये व युवाओं को तीन हजार रुपये बेरोजगारी भत्ते की गारंटी भी दे चुके हैं।

कांग्रेस के वादे और राजस्थान व छत्तीसगढ़ माडल भी चर्चा में 

इसी बीच, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आठ वचनों के जरिए किसानों के कर्ज माफ, बिजली बिल माफी के साथ मुफ्त बिजली, बेरोजगारी भत्ता आदि का एलान कर दिया। कांग्रेस गुजरात में राजस्थान व छत्तीसगढ़ माडल की चर्चा कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी बताते हैं कि राजस्थान में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम, 10 लाख रुपये तक का इलाज, दवा फ्री देने जैसी बातें हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर स्कूल आदि कांग्रेस के एजेंडे में शामिल है।

गुजरात की सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है भाजपा

भाजपा (BJP) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे के भरोस है। मुख्य प्रवक्ता यमल व्यास बताते हैं कि गुजरात में सबके लिए समान अवसर देना ही हमारा लक्ष्य है। भाजपा मुफ्त देने की बात नहीं करेगी। गुजरात के लोग इस कल्चर में विश्वास भी नहीं करते हैं। गुजराती लेने में नहीं देने में विश्वास करता है। जिस वर्ग व समाज को जैसी जरूरत होती है, वैसी ही सुविधा भाजपा उपलब्ध कराती है। गुजरात मोदी व शाह का होम स्टेट है। ऐसे में भाजपा राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल इस चुनाव में विधानसभा की सभी 182 सीट जीतने का दावा करते हैं। आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से भाजपा की राह आसान हुई है। राजनीति के जानकार ऐसा मानते हैं। चूंकि सरकार विरोधी मत कांग्रेस के बजाए आप के खाते में जाते हैं, तो सीधे सीधे मत विभाजन का लाभ भाजपा को होगा और वह आसानी से अपने लक्ष्य के करीब पहुंच सकती है।

सभी 64 विधायकों को टिकट देगी कांग्रेस

गुजरात (Gujarat) कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला ने पार्टी के सभी 64 विधायकों को रिपीट करने की बात कही है। यानी कांग्रेस को अब विधानसभा की 182 में से 118 सीट के ही उम्मीदवार तय करने हैं। चेन्नीथला ने युवा व महिला उम्मीदवारों को अधिक मौके देने की बात कही है। राहुल गांधी के दौरे के बाद प्रभारी रघु शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक रिव्यु बैठक बुलाई, जिसमें 33 जिलों के प्रभारियों से फीडबैक लिया गया। पार्टी 21 से 23 सितंबर को चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों से चर्चा करेगी। प्रत्याशियों के पैनल तैयार कर उन्हें समिति के समक्ष बुलाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।