Gujarat Election: गुजरात में पहली बार वोट डालेंगे 25 'पाकिस्तानी', जानिए क्या है पूरा मामला
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरण में विधानसभा चुनाव होना है। इस बार चुनाव में 25 पाकिस्तानी भी मतदान करने जा रहे हैं। पाकिस्तान के 25 लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है। ये पहली बार भारत में मतदान करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 22 Nov 2022 02:13 PM (IST)
नरेन्द्र आहीर, राजकोट। गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। एक दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है। तमाम प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। वहीं, मतदाता भी राज्य की अगली सरकार चुनने के लिए तैयार हैं। खास बात है कि इस बार कुछ 'पाकिस्तानी' भी चुनाव में वोट करने जा रहे हैं।
जी हां, इस बार के विधानसभा चुनाव में कुछ 'पाकिस्तानी' भी अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। दरअसल, 11 अगस्त को 25 पाकिस्तानियों को भारत की नागरिकता मिल गई है। ये भी अब गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे। जिन पाकिस्तानियों को भारत की नागरिकता मिली है, उनमें एक नाम सुनील देव माहेश्वरी का भी है।
भारत में वोट डालने के लिए उत्सुक
भारत की नागरिकता मिलने के बाद सुनील देव माहेश्वरी काफी उत्सुक है। सुनील ने कहा कि वह पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। सुनील ने आगे कहा, 'नागरिकता प्रक्रिया के संबंध में घोषणा हुई थी कि लोग अपना पासपोर्ट राजकोट में ही सरेंडर कर सकते हैं और उन्हें सात साल में नागरिकता मिल जाएगी। सात साल बाद जब हर कानूनी प्रक्रिया पूरी हुई तो मेरे समेत 25 लोगों को नागरिकता मिल गई।राजकोट के कलेक्टर को किया धन्यवाद
सुनील ने राजकोट के कलेक्टर को भी शुक्रिया कहा है। सुनील ने कहा कि राजकोट कलेक्टर इसको लेकर काफी सक्रिय थे। पहले पाकिस्तान के नागरिकों को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। राजकोर्ट में पासपोर्ट सरेंडर करने से काफी सहूलियत हुई।ये भी पढ़ें:
जानिए कौन है 7 साल नन्ही बच्ची जिसकी कविता ने प्रधानमंत्री मोदी का मोह लिया मन, वीडियो वायरल
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 के लिए PM मोदी की 48 घंटे में 7 रैलियां और टारगेट पर रहे ये 5...!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।