Move to Jagran APP

Gujarat News: एक कमरे में चल रहे 300 से ज्यादा प्राइमरी स्कूल, गुजरात विधानसभा में उठा राज्य की शिक्षा की बदहाली का मुद्दा

Gujarat News गुजरात विधानसभा में मंगलवार को राज्य की शिक्षा की बदहाली का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस विधायक ने गुजरात सरकार से शि-व्यवस्था क लेकर सवाल किए। इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ने बताया कि 300 से अधिक प्राइमरी स्कूल एक ही कमरे में चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्राइमरी स्कूलों को लेकर सरकार काम कर रही है।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:58 AM (IST)
Hero Image
Gujarat News: एक कमरे में चल रहे 300 से ज्यादा प्राइमरी स्कूल, गुजरात विधानसभा में उठा मुद्दा (फाइल फोटो)
पीटीआई, गांधीनगर। गुजरात सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में मौजूद 341 प्राइमरी स्कूल केवल एक ही कमरे में में चल रहे है। राज्य सरकार ने बताया कि शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के 1,400 पद दिसंबर 2023 तक खाली थे।

बजट सत्र में उठा सरकारी स्कूलों का मुद्दा

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने सरकारी स्कूलों से जुड़ी जानकारी को गुजरात विधानसभा में रखा। साथ ही उन्होंने हाल के दिनों में जर्जर कक्षाओं को ध्वस्त करने, छात्रों की उपस्थिति कम होने और नई कक्षाओं के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध न होने के कुछ कारण भी विधानसभा में रखे।

शिक्षा मंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि इन स्कूलों में जल्द से जल्द नई कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इन रिक्त पदों को पदोन्नति और सीधी भर्ती के माध्यम से जल्द से जल्द भरा जाएगा।

अब तक बनाए गए 65,000 से अधिक स्मार्ट क्लासरूम

कुबेर डिंडोर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 65,000 से अधिक स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं और 43,000 स्मार्ट क्लासरूम पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना के तहत हमने 2023-24 में 15,000 कक्षाओं का निर्माण किया है, जबकि अन्य 15,000 कक्षाओं का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 5,000 से अधिक कंप्यूटर लैब का निर्माण किया गया है और स्कूलों में 15,000 ऐसी और लैब के निर्माण का काम चल रहा है।

31 दिसंबर 2023 तक खाली थे 1,459 पद

डिंडोर ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 तक 781 पद भरे गए थे, जबकि 1,459 पद खाली थे। वहीं, कांग्रेस विधायक पटेल ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा शासन के तहत गुजरात में शिक्षा की गुणवत्ता तेजी से गिरती ही जा रही है और हम अन्य राज्यों की तुलना में राज्य कहीं भी नहीं है।

कांग्रेस विधायक ने शिक्षा-व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार केवल प्रचार करने और गुजरात को मॉडल राज्य के रूप में पेश करने में अच्छी है, जबकि वास्तविकता इससे बिलकुल अलग है। 2023 की प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 25 प्रतिशत बच्चे गुजराती भी नहीं पढ़ सकते हैं, जबकि 47.20 प्रतिशत बच्चे अंग्रेजी नहीं पढ़ सकते हैं। पटेल ने कहा कि शिक्षा के मामले में गुजरात शीर्ष पांच राज्यों में नहीं है।

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा में नारेबाजी करने पर 10 कांग्रेस विधायक निलंबित, छोटा उदयपुर में फर्जी सरकारी कार्यालय के मुद्दे पर मचा हंगामा

यह भी पढ़ें- Gujarat: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस से छिना विपक्ष का कार्यालय, राजनीति हुई तेज; लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तेज की तैयारियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।