Gujarat में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, साथियों को पकड़ने के लिए ATS पूरे राज्य में कर रहा छापेमारी
Gujarat ATS arrested Pakistani spy गुजरात एटीएस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जासूस भारत में एक पाकिस्तानी एजेंसी के लिए काम कर रहा था। एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के संपर्क में रहे अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया गया है। इसके लिए पूरे गुजरात में छापेमारी चल रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 12:00 PM (IST)
जेएनएन, अहमदाबाद। Gujarat ATS arrested Pakistani Spy गुजरात एटीएस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जासूस भारत में एक पाकिस्तानी एजेंसी के लिए काम कर रहा था।
एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के संपर्क में रहे अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया गया है। इसके लिए पूरे गुजरात में छापेमारी चल रही है।
गुजरात से कनेक्शन की हो रही जांच
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी शख्स गुजरात में रह रहा था और आनंद से बाहर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। गुजराती जागरण से बातचीत में एटीएस ने बताया कि एटीएस की टीम ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गुजरात में भी उनके कनेक्शन को लेकर जांच चल रही है।सेना के जवान और अधिकारी थे निशाने पर
गिरफ्तार किया गया जासूस के पास पैसे और सिम कार्ड भी मिले हैं। पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी के लिए काम करने वाला यह जासूस भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों के फोन से छेड़छाड़ करता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।