Gujarat: राजकोट से गिरफ्तार 3 आतंकियों के लिए ATS ने चलाया सर्च ऑपरेशन, लगातार 6 दिनों तक 16 घंटे किया काम
राजकोट के सोनी बाजार से आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए ATS की टीम ने लगातार 6 दिनों तक 16-16 घंटे तक काम किया। तीनों को हिरासत में रखा गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। अब एटीएस के अलावा NIA जैसी अन्य एजेंसियां भी उनसे अपने तरीके से पूछताछ करेंगी। एटीएस के DSP हर्ष उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 09 Aug 2023 11:22 AM (IST)
अहमदाबाद, जागरण डेस्क। गुजरात एटीएस (ATS) की टीम ने 1 अगस्त को राजकोट के सोनी बाजार से आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। तीनों संदिग्धों के नाम है अमन मलिक, सौफ नवाज और शुकर अली। तीनों आतंकियों को अदालत में पेश किया गया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एटीएस के एसपी ओम प्रकाश जाट ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया था कि यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर चलाई गई थी। एटीएस के डीएसपी हर्ष उपाध्याय (हर्ष उपाध्याय) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ही तीनों आतंकियों को पकड़ने में कामयाब हुए। एटीएस के इस ऑपरेशन को लेकर जागरण के सहयोगी प्रकाशन गुजराती जागरण की टीम ने एटीएस के डीवाईएसपी हर्ष उपाध्याय से खास बातचीत की। इसमें DSP ने बताया की कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
दो टीमों का किया गया था गठन
एटीएस के DSP हर्ष उपाध्याय ने गुजराती जागरण से बातचीत करते हुए बताया की इस ऑपरेशन को चलाने के लिए अधिकारियों ने दो अलग-अलग टीमों का गठन किया था।प्राप्त जानकारी के बारे में एटीएस के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद दोनों टीमों में कुल 30 से 40 जवान शामिल किए गए। इस ऑपरेशन को जब शुरू किया गया तो एटीएस की एक टीम अहमदाबाद में जांच कर रही थी और दूसरी टीम राजकोट में इन आतंकियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों की जांच कर रही थी।
16-16 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ऑपरेशन को दिया अंजाम
DSP हर्ष उपाध्याय ने बताया कि यह ऑपरेशन लगातार 6 दिनों तक 16-16 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफल हुआ है। राजकोट के सोनी बाजार में 100,000 से अधिक कारीगर सोने और चांदी का काम करते हैं। इसी बाजार में तीनों आतंकी काम कर रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए हमने एक प्लान तैयार किया और उसके अनुसार जांच शुरू की।
एटीएस के 30 से 40 लोग दिन में 16-16 घंट आतंकी को पकड़ने के लिए इस तरह काम करते थे कि किसी को कोई शक न हो। एटीएस ने 6 दिन कड़ी मेहनत की और आंतकियों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार किया। तीनों को हिरासत में रखा गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। अब एटीएस के अलावा NIA जैसी अन्य एजेंसियां भी उनसे अपने तरीके से पूछताछ करेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।