भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF के जवान और एक अधिकारी की मौत, हीटस्ट्रोक की वजह से गंवानी पड़ी जान
गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर गश्त के दौरान बीएसएफ के एक अधिकारी और एक जवान की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि एक सहायक कमांडेंट और एक हेड कांस्टेबल को हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की वजह से शुक्रवार को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि दोनों बीएसएफ जवानों को भुज में एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अहमदाबाद, पीटीआई। गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी और एक जवान की मौत हो गई। 'हरामी नाला' खाड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान अत्यधिक गर्मी की वजह से बीएसएफ अधिकारी, जवान की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इलाज के दौरान हुई मौत
सूत्रों ने बताया कि एक सहायक कमांडेंट और एक हेड कांस्टेबल को हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की वजह से शुक्रवार को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि दोनों बीएसएफ जवानों को भुज में एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें: Punjab News: तरनतारन में BSF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, गोला बारूद सहित कई चाइनीज हथियार बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।