Move to Jagran APP

Gujarat Cabinet Ministers: गुजरात के कैबिनेट मंत्रियों को व्यवस्थित प्रशासन के लिए मिली जिलों की नई जिम्मेदारी

गुजरात में विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के गठन के कुछ दिनों बाद मंत्रियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को वडोदरा और गांधीनगर की जिम्मेदारी दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 28 Dec 2022 07:58 AM (IST)
Hero Image
गुजरात के कैबिनेट मंत्रियों को 'व्यवस्थित प्रशासन' के लिए मिली जिलों की नई जिम्मेदारी
गांधीनगर (गुजरात), एजेंसी। गुजरात में विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के गठन के कुछ दिनों बाद मंत्रियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

नए दायित्वों में राज्य के प्रत्येक जिले में सुव्यवस्थित प्रशासन और उच्च स्तरीय पर्यवेक्षण के लिए 'जिला प्रभारी' के रूप में जिले का स्वतंत्र प्रभार और जिम्मेदारी शामिल है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को वडोदरा और गांधीनगर की जिम्मेदारी दी गई है।

वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स कानू देसाई को सूरत और नवसारी का प्रभारी बनाया गया है जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल को अहमदाबाद, खेड़ा और आनंद का प्रभारी बनाया गया है।

कृषि मंत्री राघवजी पटेल को राजकोट और जूनागढ़ और उद्योग एमएसएमई मंत्री बलवंतसिंह राजपूत को साबरकांठा और बनासकांठा का प्रभार दिया गया।

जिन अन्य मंत्रियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें कुंवरजी बावलिया (पोरबंदर, देवभूमि द्वारका), मुलुभाई बेरा (जामनगर और सुरेंद्रनगर), कुबेर डिंडोर (दाहोद और पंचमहल), भानुबेन बाबरिया (भावनगर और बोटाड), जगदीश विश्वकर्मा (मेहसाणा और पाटन), पुरुषोत्तम सोलंकी (अमरेली और गिर सोमनाथ) शामिल हैं।

कुछ अन्य मंत्रियों में बच्चूभाई खाबाद (महिसागर और अरावली), मुकेश पटेल (वलसाड और तापी), प्रफुल्ल पंसेरिया (मोरबी और कच्छ), भीखूसिंह परमार (छोटा उदयपुर और नर्मदा) और कुंवरजी हलपति (भरूच और डांग) शामिल हैं।

विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने शपथ ली थी। गुजरात विधानसभा की 182 में से 156 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें- BJP नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे प्रियांक के खिलाफ जमीन हड़पने को लेकर कराई शिकायत दर्ज

यह भी पढ़ें- Fact Check Story : यूपी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गलत दावा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।