Move to Jagran APP

75 years of NCC: गुजरात के मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, कन्याकुमारी से दिल्ली तक की दूरी करेगी तय

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी ) की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई जो इस वर्ष एनसीसी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। रैली तमिलनाडु के कन्याकुमारी से राष्ट्रीय राजधानी तक की दूरी तय कर रही है। एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था। यह दिन पूरे भारत में मनाया जाता है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
गुजरात के मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी (Image: ANI)
एएनआई, गांधीनगर। इस साल राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 75 साल पूरे हो जाएंगे। इसी के उपलक्ष्य में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में NCC की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली तमिलनाडु के कन्याकुमारी से राष्ट्रीय राजधानी तक की दूरी तय कर रही है।

बता दें कि एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था। यह दिन पूरे भारत में मनाया जाता है, जिसमें कैडेट रक्तदान शिविरों और सामाजिक विकास कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।

राष्ट्रीय कैडेट कोर

राष्ट्रीय कैडेट कोर को ट्राई-सेवा संगठन कहा जा सकता है क्योंकि इसमें सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को अनुशासित, जिम्मेदार और देशभक्त नागरिकों के रूप में तैयार करना है। भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में हाई स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है और उन स्वयंसेवकों को सैन्य ट्रेनिंग भी देता है।

एनसीसी युवाओं में राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण की भावना पैदा करता है जो एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान देगा। इसके अलावा, यह युवा भारतीयों की ऊर्जा को रचनात्मक उद्देश्य में लगाने की प्रक्रिया के माध्यम से जनता के व्यक्तिगत उत्थान के लिए एक साझा मंच भी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: मां सीता के लिए सूरत का खास तोहफा, अयोध्या के राम मंदिर में पहुंचेगी अनूठी साड़ी

यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A में खींचतान के बीच केजरीवाल ने भरूच सीट से घोषित किया उम्मीदवार, जानें कौन हैं जेल में कैद चैतर वसावा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।