Move to Jagran APP

VIDEO: खड़े-खड़े सीने में होने लगा दर्द, अचानक जमीन पर गिर गया; हार्ट अटैक से व्यवसायी की मौत

गुजरात के राजकोट में एक व्यवसायी का दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना राजकोट के उपलेटा इलाके का बताया जा रहा है। राजकोट जिले के उपलेटा निवासी 40 वर्षीय इलियास देवला कपड़े का कारोबार करते थे। वह अपने दुकान के लिए कपड़े की खरीदारी करने अहमदाबाद आए थे।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 08 Mar 2024 04:05 PM (IST)
Hero Image
गुजरात के व्यवसायी का दिल का दौरा पड़ने से दर्दनाक मौत।
जागरण न्यूज नेटवर्क, राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक व्यवसायी का दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना राजकोट के उपलेटा इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक सीने में दर्द के बाद अचानक गिर जाता है। व्यवसायी के जमीन पर गिरने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीने में हुआ था दर्द

राजकोट जिले के उपलेटा निवासी 40 वर्षीय इलियास देवला कपड़े का कारोबार करते थे। वह अपने दुकान के लिए कपड़े की खरीदारी करने अहमदाबाद आए थे। जब वह बाजार में कपड़ा खरीद रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके कारण वह अचानक गिर पड़े। 40 वर्षीय इलियास देवला चॉइस नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान चला रहे थे।

CCTV कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम

इलियास गिरने से पहले उनके पास मौजूद एक व्यक्ति के कंधे का सहारा लिए, फिर एकाएक जमीन पर गिर पड़े। उनकी इस स्थिति के बाद वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है। इलियास की मौत की सूचना उनके परिवार के लोगों को भी दे दी गई है।  

यह भी पढ़ेंः मैं वक्त से पहले समय को भांप लेता हूं! PM Modi ने बताया ईश्वरीय कृपा, बोले- काशी में शिव के बिना कुछ नहीं चलता

यह भी पढ़ेंः Mahashivratri 2024 Live: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।