Gujarat: CM अरविंद केजरीवाल बोले- मैं कट्टर हनुमान भक्त, पोस्टर लगाने वालों को बताया, कंस की औलाद
Gujarat CM Arvind Kejriwal-’आप’ संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। वडोदरा में केजरीवाल ने तल्ख लहजे में कहा कि जितने भी भ्रष्टाचारी गुंडागर्दी वाले लोग हैं उनसे मुक्ति दिलाने के लिए भगवान ने मुझे धरती पर भेजा है।
By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar TiwariUpdated: Sat, 08 Oct 2022 09:45 PM (IST)
अहमदाबाद, जेएनएन। Gujarat CM Arvind Kejriwal- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में उनके खिलाफ बैनर पोस्टर लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा है कि मैं एक धार्मिक आदमी हूं, हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं, मेरा गुजरात आना तय हुआ तो भाजपा वालों ने पूरे गुजरात में मेरे खिलाफ हर जगह पोस्टर लगा दिए। ये कंस की औलाद हो जो भगवान का इस तरह से अपमान करते हैं।
शनिवार को दाहोद में जनसभा के बाद ’आप’ संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। वडोदरा में केजरीवाल ने तल्ख लहजे में कहा कि जितने भी भ्रष्टाचारी, गुंडागर्दी वाले लोग हैं उन सब से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए, भगवान ने मुझे धरती पर भेजा है।
मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने एक विशेष काम, इन कंस की औलादों का नाश करने के लिए ही भेजा है। केजरीवाल बोले जिन लोगों ने यह पोस्टर लगाया है वह लोग मेरी नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि उन्होंने भगवान को भी नहीं बख्शा। भगवान हमारे साथ है, लोग हमारे साथ हैं, जनता बदलाव चाहती हैं और उसी की वजह से यह लोग पूरी तरह से बौखलाए गये।अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। ये सारी असुरी शक्तियाँ एक हो गईं हैं।
मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूँ। मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है - इन कंस की औलादों का सफ़ाया करना, जनता को इनसे मुक्ति दिलाना। pic.twitter.com/lBhQqNQWKx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2022
मेरे विरोधी लोग मेरे खिलाफ कुछ भी करें मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्होंने पोस्टर के ऊपर भगवान के लिए अपशब्द लिखें और भगवान का अपमान किया। वे बोले मेरे विरोधियों को कहना चाहता हूँ कि, आप केजरीवाल से नफरत कर लो अगर भगवान के खिलाफ अपशब्द लिखोगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।Bengal News: दीदी के पास पहुंचानी हो अपनी शिकायत तो इन नंबरों पर करें फोन, दर्ज कराएं समस्या, होगा समाधान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी का झाड़ू गुजरात में कमल का फूल नहीं उगने देगा। पहले गुजरात के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था लेकिन अभी एक विकल्प मौजूद है। अगले 50 दिन की जिम्मेदारी गुजरात के लोगों को उठानी होगी और उसके बाद 5 साल की जिम्मेदारी हमारी होगी।
Bengal News: अधीर रंजन चौधरी ने CM ममता बनर्जी को लिखा लेटर, कहा- तृणमूल नेता अवैध रूप से कर रहे टोल वसूली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।