Move to Jagran APP

Gujarat News: पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया दुनिया के सबसे बड़े रक्‍तदान अभियान का शुभारंभ, युवाओं से की इससे जुड़ने की अपील

Gujarat News पीएम मोदी के जन्‍मदिन के अवसर पर गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े रक्‍तदान अभियान का शुभारंंभ हुआ जिसका उद्घाटन सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया। भाजपा ने पीएम के जन्‍मदिन को गरीबों के कल्‍याण के प्रति समर्पित किया है।

By Arijita SenEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 04:02 PM (IST)
Hero Image
अहमदाबाद में 'मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव' का आयोजन
अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े रक्तदान अभियान की शुरुआत की। अहमदाबाद (Ahmedabad) के अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद ने इस 'मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव' का आयोजन किया। 

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के जन्‍मदिवस पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन करने के लिए समाज के सभी नेताओं और युवाओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, रक्‍तदान के लिए पहली बार इतने बड़े शिविर का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी ने सेवा से जुड़े कार्यों को हमेशा प्राथमिकता दी है। 

SRK On PM Modi 72nd Birthday: पीएम मोदी को शाह रुख खान ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा, 'छुट्टी ले लो और...'

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए पीएम मोदी हमेशा प्रयासरत रहे हैं। समाज में लोगों के कल्‍याण से जुड़ी इस तरह की योजनाओं व जागरूकता का प्रसार हो रहा है। सीएम पटेल ने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों व युवाओं को इस अभियान के साथ जुड़ने की अपील की।

ब्‍लड डोनेशन ड्राइव (Blood Donation Drive) की लॉन्चिंग के मौके पर इसके सलाहकार मुकेश गुग्लिया ने कहा, 'हमारा लक्ष्य देश और विदेश की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों द्वारा लगभग 2,000 रक्तदान शिविर आयोजित करके 1,50,000 यूनिट से अधिक रक्तदान प्राप्त करना है।'

संगठन ने इससे पहले साल 2012 और 2014 में एक लाख यूनिट से अधिक रक्त जुटाया है और इस प्रकार से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज कराया है। 

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) प्रधानमंत्री मोदी के जन्‍मदिन के अवसर पर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए और इसके साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Mansukh Mandaviya) ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में 'स्वच्छता पखवाड़ा' में भाग लिया। 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। उनके इस जन्‍मदिन को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 21 दिवसीय सेवा और संपन्‍न अभियान का शुभारंभ करने के लिए तैयार है। 

इसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के अब तक के सफर पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन अन्‍य राज्‍यों में भी होगा। भाजपा महासचिव और सांसद अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि भाजपा देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन के अवसर पर 'सेवा पखवाड़ा' के तहत गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है।

PM Narendra Modi Birthday LIVE: दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी बोले- 'हमारी सरकार ने 8 वर्षों में करीब 5 हजार नए ITI बनाए'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।