गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स डायलॉग में लिया भाग, बजट को लेकर कही ये बात
G20 Infrastructure Investors Dialogue गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) ने गांधीनगर में G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स डायलॉग में भाग लिया। उन्होंने इस डायलॉग में कहा इस वर्ष के बजट परिव्यय में पिछले वर्ष की तुलना में 73% की वृद्धि हुई है। पूंजीगत व्यय बजट में भी 92% की वृद्धि हुई है...इसके कारण हमने राजकोषीय लक्ष्य हासिल करने में सक्षम रहे।”
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 16 Jul 2023 12:15 PM (IST)
गांधीनगर, एजेंसी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स डायलॉग में भाग लिया। उन्होंने इस डायलॉग में कहा, "इस वर्ष के बजट परिव्यय में, पिछले वर्ष की तुलना में 73% की वृद्धि हुई है। पूंजीगत व्यय बजट में भी 92% की वृद्धि हुई है...इसके कारण हमने राजकोषीय लक्ष्य हासिल करने में सक्षम रहे।”
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel attends G20 Infrastructure Investors Dialogue in Gandhinagar, says, "In this year's budget outlay, there is an increase of 73% compared to last year. The capital expenditure budget also increased by 92%...due to this we have been able to… pic.twitter.com/zPYiv4COyD
— ANI (@ANI) July 16, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।