Move to Jagran APP

गुजरात में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी ने उठाया कदम, विरोधी गतिविधियों के कारण 38 सदस्य निलंबित

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 38 पदाधिकारियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। File Photo

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 20 Jan 2023 11:29 PM (IST)
Hero Image
गुजरात में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी ने उठाया कदम।
अहमदाबाद, पीटीआई। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 38 पदाधिकारियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। कांग्रेस ने बताया कि इसको लेकर उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी।

विरोधी गतिविधि को लेकर कांग्रेस को मिली शिकायत

पार्टी के संयोजक बालूभाई पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि गुजरात कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने इस महीने दो बार बैठक की और अब तक 95 लोगों के खिलाफ 71 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पटेल ने कहा, 'हमने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 38 पार्टी कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है। अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आठ कार्यकर्ताओं को चेतावनी मिली है।'

गुजरात में कांग्रेस को मिली थी करारी हार

बालूबाई पटेल ने बताया कि सुरेंद्रनगर जिला अध्यक्ष रायभाई राठौड़, नर्मदा जिला अध्यक्ष हरेंद्र वलांड और नांदोद के पूर्व विधायक पीडी वसावा उन 38 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है। बता दें कि गुजरात में वर्ष 2022 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 17 सीटें मिली थीं। वहीं, भाजपा ने 182 सदस्यीय सदन में रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी।

यह भी पढ़ें: सस्ता डाटा के मामले में भारत पांचवें नंबर पर, डिजिटल ट्रांजेक्शन में नंबर 1, ऑनलाइन शिक्षा 170% बढ़ी

यह भी पढ़ें: Fact Check : इस्‍कॉन के वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का वीडियो नासा का बताकर किया गया वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।