Gujarat Coronavirus : गुजरात में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 996 केस सामने आए जबकि 15 लोगों की मौत
Gujarat Coronavirus पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 3004 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य में हाल सक्रिय केसों की संख्या 20087 है। कोरोना से अब तक राज्य में 9921 की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना से 7 लाख 85378 स्वस्थ होकर घर पहुंच गये।
By Vijay KumarEdited By: Updated: Sat, 05 Jun 2021 10:50 PM (IST)
जासं, अहमदाबाद : गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 996 केस सामने आए जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 3004 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य में हाल सक्रिय केसों की संख्या 20087 है। कोरोना से अब तक राज्य में 9921 की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना से अब तक 8 लाख 15386 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 7 लाख 85378 स्वस्थ होकर घर पहुंच गये। शनिवार को गुजरात में 2 लाख 63507 टीके लगाये गये, अब तक राज्य में 1 करोड 81 लाख 78319 टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 96,32 पहुंच गई है।
सूरत महानगर पालिका में 81 केस व 1 की मौतअहमदाबाद महानगर पालिका इलाके में 142 केस व 4 की मौत दर्ज की गई जबकि सूरत महानगर पालिका क्षैत्र में 81 केस व 1 की मौत, वडोदरा महानगर पालिका में 132 केस व 1 की मौत, राजकोट महानगर पालिका में 49 केस 0 मौत, जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 25 केस व 1 की मौत, भावनगर महानगर पालिका में 7 केस, 1 मौत, जूनागढ़ महानगर पालिका क्षेत्र में 13 केस 00 की मौत तथा गांधीनगर महानगर पालिका में कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आए मौत शून्य है।
वडोदरा जिले में कोरोना संक्रमण के 79 केसगुजरात के विविध जिलों में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले इस प्रकार है, वडोदरा जिले में कोरोना संक्रमण के 79 केस, गीर सोमनाथ 41, जूनागढ 48, सूरत 46, भरूच 36, राजकोट 28, आणंद 26, अरवल्ली 21, खेड़ा 20, नवसारी 17, वलसाड 16, बनासकांठा 15, कच्छ 15, मेहसाणा 15, महीसागर 14, अमरेली 13, भावनगर 12, जामनगर 11, पंचमहाल 10, साबरकांठा 10, पोरबंदर 8, अहमदाबाद जिला 7, देवभूमि द्वारिका 7, गांधीनगर 5, मोरबी 5, पाटण 4, सुरेंद्रनगर 3, छोटा उदेपुर 2, नर्मदा 2, तापी 2, दाहोद 1, बोटाद 00, डांग 00 केस दर्ज किये गये।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।