Gujarat: भड़काऊ भाषण के मामले में मुफ्ती सलमान अजहरी को जमानत, पढ़ें क्या है पूरा मामला?
गुजरात के कच्छ जिले की एक अदालत ने रविवार को मुंबई के मुफ्ती सलमान अजहरी को लगभग दो सप्ताह पहले जिले के सामाखियाली शहर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में जमानत दे दी। उसके विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने का यह दूसरा मामला है। जमानत मिलने के बाद अजहरी को राजकोट केंद्रीय जेल ले जाया गया।
पीटीआई, भुज। Hate Speech Case: गुजरात के कच्छ जिले की एक अदालत ने रविवार को मुंबई के मुफ्ती सलमान अजहरी को लगभग दो सप्ताह पहले जिले के सामाखियाली शहर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में जमानत दे दी। उसके विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने का यह दूसरा मामला है।
वाई शर्मा की अदालत में मिली जमानत
सामाखियाली पुलिस उप निरीक्षक विशाल पटेल ने कहा कि भचाऊ में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) वाई शर्मा की अदालत ने अजहरी को जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद अजहरी को राजकोट केंद्रीय जेल ले जाया गया, जहां से अरवल्ली पुलिस शुक्रवार को मोडासा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ दर्ज तीसरे भड़काऊ भाषण मामले में उसे हिरासत में लेगी।
यह भी पढ़ेंः Maulana Mufti: कौन है मुफ्ती सलमान अजहरी? नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्लिम धर्मगुरु
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।