Gujarat Exit Polls: एग्जिट पोल्स के बाद गुजरात भाजपा ने किया सरकार बनाने का दावा, कहा- AAP का नहीं खुलेगा खाता
गुजरात में मतदान खत्म होने के बाद सोमवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा फिर से राज्य में अगली सरकार बना सकती है। करीब सभी सर्वे एजेंसियों और अन्य स्रोतों ने गुजरात में भाजपा को बहुमत दिखाया है। Photo Credit- PM Modi Twitter
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 06 Dec 2022 04:30 PM (IST)
अहमदाबाद, पीटीआइ। गुजरात में मतदान खत्म होने के बाद सोमवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा फिर से राज्य में अगली सरकार बना सकती है। करीब सभी सर्वे एजेंसियों और अन्य स्रोतों ने गुजरात में भाजपा को बहुमत दिखाया है। इससे साफ हो चुका है कि गुजरात में सातवीं बार भाजपा सरकार बना सकती है। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता यमल व्यास ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी राज्य में एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं करेगी।
गुजरात में आप का नहीं खुलेगा खाता- भाजपा
यमल व्यास ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी गुजरात में 182 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट जीतने में सफल नहीं होगी। बता दें कि गुजरात में 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी, जिस दिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। गुजरात में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने काफी जोर शोर से प्रचार-प्रसार की। लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार, आप को 2-13 सीटें ही मिलती दिख रही है। गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है।
एग्जिट पोल्स में भाजपा को भारी बहुमत
एग्जिट पोल्स के अनुसार, गुजरात में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के आसार है, भाजपा को राज्य में 117 से 151 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है। कांग्रेस को 16 से 51 सीटें ही मिलती दिख रही है। व्यास ने कहा, 'हमें शुरू से ही विश्वास है कि गुजरात की जनता हमारे साथ हैं और भाजपा भारी जीत दर्ज करेगी।' उन्होंने कहा, 'गुजरात के लोग हमारे पीएम मोदी से प्यार करते हैं। पीएम ने गुजरात के लिए काफी काम किया है।' उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल लोगों के प्यार को दर्शाता है।केजरीवाल को लेकर भाजपा ने कहा-
व्यास ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से भाजपा कभी भी चिंतित नहीं थी और कभी भी केजरीवाल के वादे को लेकर कुछ अलग महसूस किया था। उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि आप को एक सीट भी नहीं मिलेगी। क्योंकि वह गुजरात में कहीं भी नहीं है।'ये भी पढ़ें: Fact Check: PM की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपये खर्च का दावा दुष्प्रचार, वायरल RTI फेक और मनगढ़ंत
ये भी पढ़ें: जागरण प्राइम इन्वेस्टिगेशन: ट्यूबवेल के पानी में मिला लेड, यह हृदय, किडनी रोग और हाइपरटेंशन का कारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।