Move to Jagran APP

भाजपा के गढ़ गांधीनगर में अमित शाह का परचम, अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी सहित कई दिग्गज यहां से पहुंच चुके हैं संसद

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सीट पर अब तक के सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए सात लाख 44 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 76.48 प्रतिशत मत मिले। शाह ने गांधीनगर लोकसभा को देश की सबसे विकसित लोकसभा बनाने के संकल्प के साथ करीब 22500 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Published: Tue, 04 Jun 2024 08:10 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2024 08:10 PM (IST)
भाजपा के गढ़ गांधीनगर में अमित शाह का परचम। फाइल फोटो।

राज्य ब्यूरो, गांधीनगर। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज इस सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सीट पर अब तक के सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए सात लाख 44 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 76.48 प्रतिशत मत मिले।

शाह ने  कराए करीब 22,500 करोड़ रुपये के विकास कार्य

शाह ने गांधीनगर लोकसभा को देश की सबसे विकसित लोकसभा बनाने के संकल्प के साथ करीब 22,500 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए। इस सीट पर 1321810 मत पड़े। शाह के अलावा कांग्रेस की सोनल बेन को 266256 मत मिले। इसके अलावा बसपा के उम्मीदवार मो. दानिश को 7394 मत, राइट टू रिकाल पार्टी के राहुल मेहता को 1001 तथा 10 निर्दलीय को एक हजार से कम मत मिले।

छह बार सांसद चुने गए थे लालकृष्ण आडवाणी

गांधीनगर सीट से पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी छह बार 1991,1998,1999,2004,2009 और 2014 में सांसद चुने गए। 2014 के चुनाव में उन्हें सर्वाधिक 68 प्रतिशत वोट मिले थे। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इसी सीट से 66.3 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को करीब इतने ही 66.2 प्रतिशत मत मिले थे।

यह भी पढ़ेंः

Gujarat Lok sabha Election Result 2024: गुजरात में भाजपा की पकड़ बरकरार, अमित शाह ने तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.