Move to Jagran APP

Gujarat Fire: कबाड़ के दस गोदामों में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

गुजरात के वलसाड जिले के वापी में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। आज सुबह 10 कबाड़ के गोदामों में ये आग लगी है। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 14 Mar 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
वलसाड के वापी इलाके में 10 कबाड़ के गोदामों में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
गुजरात, एजेंसी। गुजरात के वलसाड जिले के वापी में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। आज सुबह 10 कबाड़ के गोदामों में ये आग लगी है। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

इससे पहले भी गुजरात के वलसाड में एक दवा कंपनी में अचानक हुए विस्फोट के बाद आग लग गई थी। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल हो गए थे।

मुंबई में मलाड इलाके में लगी भीषण आग

मुंबई के मलाड इलाके में आज भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। ये आग मलाड इलाके में स्थित अप्पा पाड़ा में झुग्गी बस्तियां के पास लगी है। बता दें कि ये आग सिंलेंडर के फटने से लगी है। हजारों घर आग की चपेट में आन से जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

ट्रेन में लगी आग

ऐसे ही एक घटना 13 मार्च को हुई है। जयनगर से नई दिल्ली को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में भीषण आग लग गई। पंडासराय के पास चलती ट्रेन में आग लगने की भनक जैसे ही रेलवे कर्मचारियों को लगी, तुरंत ही ट्रेन को रोका गया। इस दौरान यात्री भी ट्रेन से कूदकर भागने लगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।