Move to Jagran APP

Gujarat Monsoon: गुजरात में इस तारीख को आ रहा मानसून, महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें किन जिलों में बरसेंगे बादल

Gujarat Monsoon पूरे भारत में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं। गुजरात में मानसून ने दस्तक दे दी है। IMD ने गुजरात में 24 जून से बारिश होने की संभावनी जताई है। 21 जून को वडोदरा सूरत तापी नवसारी और वलसाड में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Published: Thu, 20 Jun 2024 04:37 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2024 04:37 PM (IST)
Gujarat Monsoon Update: गुजरात में इस दिन होगी बारिश

राज्य ब्यूरो, गुजरात। पूरे देश में भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को बेसब्री से मानसून का इंतजार है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके।

वहीं, मौसम विभाग ने गुजरात में 24 जून से बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 से 26 जून तक अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर और अमरेली समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश होगी।

वडोदरी सहित कई जगह गरज के साथ बारिश

21 जून को वडोदरा, सूरत, तापी, नवसारी और वलसाड में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि अहमदाबाद, आनंद, भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और पोरबंदर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

22 जून को अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और पोरबंदर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

23 जून को वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, तापी, डांग, वलसाड में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और पोरबंदर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

24 जून को देवभूमि द्वारका सहित कई जगह होगी मध्यम बारिश

24 जून को देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, वडोदरा, भरूच, छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी, सूरत, डांग, नवसारी और वलसाड में बारिश की संभावना है जबकि कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, खेड़ा, महिसागर, आनंद, पंचमहल, दाहोद में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

25 जून को बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, महिसागर, अहमदाबाद, खेड़ा, पंचमहल, आनंद, दाहोद, सुरेंद्रनगर, बोटाद, मोरबी, राजकोट, भावनगर, अमरेली, जामनगर, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ और पोरबंदर में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा कच्छ, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मछुआरों के लिए जारी हुई चेतावनी

आईएमडी के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा, आज वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश की चेतावनी है। मछुआरों के लिए गुजरात के दोनों तटों, उत्तर और दक्षिण, पर चेतावनी जारी की गई है। तूफानी हवाएं चलेंगी... दक्षिण गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है... उत्तर गुजरात में ज्यादा बारिश नहीं हुई है। हमें मानसून के लिए और इंतजार करना होगा।

महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में भी बारिश को लेकर आज अपडेट आया है। IMD ने महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, भंडारा, नागपुर और रत्नागिरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें- जहां से भरी थी उड़ान, तीन घंटे के बाद वहीं पहुंच गया विमान; मलेशिया एयरलाइंस के विमान के साथ ऐसा क्या हुआ?

यह भी पढ़ें- दोबारा कब होगी UGC-NET की परीक्षा? शिक्षा मंत्रालय ने दी अहम जानकारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.