Narmada: गुजरात के नर्मदा जिले में बजरंग दल की यात्रा पर भारी पथराव, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला
गुजरात के नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल द्वारा निकाले गए शौर्य जागरण यात्रा के दौरान पथराव हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। शुक्रवार (29 सितंबर) की सुबह नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा निकाली थी।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 29 Sep 2023 04:31 PM (IST)
जागरण डेस्क, नर्मदा। गुजरात के नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल द्वारा निकाले गए शौर्य जागरण यात्रा के दौरान पथराव हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
शुक्रवार (29 सितंबर) की सुबह नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा निकाली थी। यात्रा में डीजे बज रहा था, यात्रा जब मुस्लिम आबादी के पास पहुंची तो मुस्लिम इलाके से लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया। यात्रा पर अचानक से पथराव होने से भगदड़ मच गई, जिसमें बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए।
दोनों पक्षों में गरमाया माहौल
पथराव से सेलाम्बा गांव में दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जहां दोनों पक्षों में माहौल गरमा गया है। इसके अलावा भारी पथराव करने के बाद गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश की गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दो दुकानों में आग लगने की सूचना है।मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी
पुलिस को मामले की जानकारी होते ही नर्मदा जिले के उच्च अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है।ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत का स्टैंड क्लियर, दुनिया ने हमारे सैन्य संकल्प पर दिया ध्यानः सेना प्रमुख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।