Move to Jagran APP

Gujarat News: पूर्व आईपीएस को फंसाकर रची 8 करोड़ वसूली की साजिश, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूर्व आईपीएस अधिकारी को हनीट्रेप में फंसाकर 8 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी। पुलिस को इसकी भनक लगने पर मुख्‍य आरोपी एवं भाजपा नेता जी के प्रजापति सूरत के हरेश जादव की धरपकड़ कर इस साजिश का पर्दाफाश किया।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 13 Feb 2023 07:45 PM (IST)
Hero Image
एक गिरोह ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को हनीट्रेप में फंसाकर 8 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी।
अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने एक सेवानिवृत्त आईपीएस को हनीट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल करने और रंगदारी मांगने के आरोप में एक भाजपा नेता एवं पत्रकार समेत पांच को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर के पेथापुर पुलिस थाने में एक महिला ने राज्‍य के सेवानिव्रत्‍त आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के खिलाफ दुष्‍कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। 

हनीट्रेप में फंसाकर 8 करोड़ रुपये की बनाई थी योजना

एटीएस के पुलिस उपायुक्‍त सुनील जोशी ने बताया कि इस गिरोह ने एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को हनीट्रेप में फंसाकर 8 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी। पुलिस को इसकी भनक लगने पर मुख्‍य आरोपी एवं भाजपा नेता जी के प्रजापति, सूरत के हरेश जादव की धरपकड़ कर इस साजिश का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बलात्कार, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता के अन्य धाराओं के उल्लंघनों के लिए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी पर लगा था दुष्कर्म का आरोप

गिरोह ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को फंसाने के लिए एक महिला के नाम से एक फर्जी शपथ पत्र बनवाया। ब्लैकमेल और जबरन वसूली के प्रयास के सिलसिले में पुलिस ने जी के प्रजापति, हरेश जादव, महेंद्र परमार उर्फ राजू जेमिनी, आशुतोष पंड्या और कार्तिक जानी की धरपकड की है। जानकारी के अनुसार प्रजापति ने महिला को अपने नाम से एक फर्जी शपथ पत्र बनवाने के लिए राजी कर लिया था। इसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी पर उसके साथ दुष्‍कर्म का आरोप लगाया गया था।

आरोपियों ने शपथ पत्र से दबाव डालकर पूर्व आईपीएस से 8 करोड रु वसूलने की योजना बनाई थी। हलफनामे के आधार पर गिरोह ने सेवानिवृत्त अधिकारी को ब्लैकमेल करने और उनसे कम से कम 8 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी। इस मामले की जांच गांधीनगर स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस‍ निरीक्षक को सौंपी गई है।

पूर्व आईपीएस से 8 करोड़ रुपये की वसूली की बनाई गई थी योजना 

पुलिस के अनुसार महिला ने पुलिस शिकायत से पहले भाजपा नेता जी के प्रजापति उर्फ जी के दादा से मिली थी, उसने इस महिला की मुलाकात सूरत के हरेश जादव से कराई तथा इन दोनों ने 3 अन्‍य लोगों के साथ मिलकर 28 जनवरी 2023 को महिला के जरिए पूर्व आईपीएस को दुष्‍कर्म, धार्मिक स्‍वतंत्रता कानून के तहत लव जिहाद मामले में फंसाने की साजिश रचकर 8 करोड रुपये की वसूली की योजना बनाई। इसके लिए पेथापुर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई तथा महिला के नाम एक फर्जी शपथपत्र तैयार कर इंटरनेट मीडिया में फैलाकर उक्‍त पूर्व पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया।

31 जनवरी 2022 को जब मजिस्‍ट्रेट के समक्ष महिला के सीआरपीसी-164 के तहत बयान दर्ज करने बुलाया तो आरोपियों ने नींद की गोलियां खिलाकर बयान दर्ज नहीं होने दिया और उक्‍त पूर्व आईपीएस को ब्‍लैकमेल करने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 389 व 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने ममता सरकार की पसंद से नियुक्त अपनी प्रधान सचिव को हटाया, अब अपनी नई टीम तैयार करेंगे Governor

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।