Gujarat News: कच्छ की इस्पात फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, एक की हालत गंभीर
गुजरात के कच्छ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है।अंजार शहर में स्टील फैक्ट्री में यह घटना तब घटी जब काम के दौरान भट्ठी से पिघली हुई धातु बाहर निकलकर कुछ श्रमिकों पर गिर गई। कुल सात श्रमिकों को चोटें आईं। दम तोड़ने वाले तीन श्रमिकों की पहचान रवि राम कैलाश और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।
पीटीआई, भुज। गुजरात के कच्छ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह अंजार शहर में स्टील फैक्ट्री में तब हुई, जब काम के दौरान भट्ठी से पिघली हुई धातु बाहर निकलकर कुछ श्रमिकों पर गिर गई। कुल सात श्रमिकों को चोटें आईं।
घायलों को अहमदाबाद किया गया रेफर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गांधीधाम के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर कर दिया।अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम दम तोड़ने वाले तीन श्रमिकों की पहचान रवि राम, कैलाश और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि एक अन्य कर्मचारी का अहमदाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा था, जबकि तीन अन्य को गांधीधाम के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम काज के लिए एकाकार हो रहा देश... लोग कर रहे भारी-भरकम भेंट, कोने-कोने से आ रहे उपहार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।