Move to Jagran APP

गुजरात विधानसभा में नारेबाजी करने पर 10 कांग्रेस विधायक निलंबित, छोटा उदयपुर में फर्जी सरकारी कार्यालय के मुद्दे पर मचा हंगामा

गुजरात विधानसभा में सदन में नारेबाजी करने पर कांग्रेस के 10 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। गुजरात में इस समय बजट सत्र चल रहा है। चालू बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक तुषार चौधरी ने जानना चाहा कि सरकार ने उन लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है जिन्होंने छोटा उदेपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र में एक फर्जी सरकारी कार्यालय खोला था।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 20 Feb 2024 12:09 PM (IST)
Hero Image
गुजरात विधानसभा में सदन में नारेबाजे करने पर कांग्रेस के दस विधायकों को निलंबित कर दिया गया है।(फोटो सोर्स: जागरण)
पीटीआई, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा में सदन में नारेबाजी करने पर कांग्रेस के 10 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये विधायक उदेपुर जिले में  सरकारी कार्यालय और सिंचाई परियोजनाओं के लिए धन की हेराफेरी के मुद्दे पर  राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस के कुल 15 विधायक हैं।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार से दोषियों पर कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल

बता दें कि गुजरात में इस समय बजट सत्र चल रहा है।  चालू बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान, कांग्रेस विधायक तुषार चौधरी ने जानना चाहा कि सरकार ने उन लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है, जिन्होंने छोटा उदेपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र में एक फर्जी सरकारी कार्यालय खोला था और विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सरकारी धन की हेराफेरी की थी।

छोटा उदयपुर में पांच फर्जी कार्यालय पाए गए थे: कांग्रेस विधायक

एक लिखित उत्तर में आदिवासी विकास मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा कि छोटा उदेपुर जिले में पिछले एक साल के दौरान ऐसा कोई कार्यालय नहीं पाया गया और इसलिए कार्रवाई के बारे में कोई सवाल ही नहीं उठता।

जवाब से तुषार चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए दावा किया कि पिछले साल आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले में ऐसे पांच फर्जी कार्यालय पाए गए थे और आरोपी पकड़े भी गए थे।

आखिर कांग्रेस नेताओं ने क्यों किया हंगामा?

मंत्री पिछले साल अक्टूबर में छोटा उदेपुर जिले में सिंचाई परियोजनाओं के लिए एक कार्यकारी अभियंता का फर्जी कार्यालय स्थापित करके सरकारी अनुदान में 4.16 करोड़ रुपये हासिल करने के आरोप में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी का जिक्र कर रहे थे।

चूंकि इस मामले पर मंत्री  का मौखिक उत्तर लिखित उत्तर में उल्लिखित से अलग था, इसलिए कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार पर तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें: Gujarat: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस से छिना विपक्ष का कार्यालय, राजनीति हुई तेज; लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तेज की तैयारियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।