Gujarat: पीएम मोदी आज सुदर्शन सेतु ब्रिज का करेंगे उद्घाटन, पांच नए AIIMS भी राष्ट्र को होंगे समर्पित
PM Modi in Gujarat पीएम मोदी आज द्वारका के अपने दौरे पर सुदर्शन सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ राजकोट को कई परियोजनाएं समर्पित करेंगे। राजकोट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 250 बिस्तरों वाले इनडोर-रोगी विभाग का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन भी आज किया जाएगा। पीएम मोदी राजकोट से पांच नए एम्स भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
एजेंसी, गांधीनगर। PM Modi in Gujarat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम इस दौरान सुदर्शन सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ राजकोट जाएंगे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इनडोर-रोगी विभाग का उद्घाटन करेंगे।
राजकोट AIIMS का होगा उद्घाटन
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि पीएम मोदी राजकोट को कई परियोजनाएं समर्पित करेंगे। राजकोट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 250 बिस्तरों वाले इनडोर-रोगी विभाग का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया जाएगा।
#WATCH | Gujarat: Sudarshan Setu Bridge in Dwarka illuminated.
— ANI (@ANI) February 24, 2024
PM Narendra Modi will dedicate to the nation, Sudarshan Setu connecting Okha mainland and Beyt Dwarka island (in Gujarat). pic.twitter.com/GyoPXh8HOG
पांच नए एम्स होंगे देश को समर्पित
'आयुष्मान भारत, विकसित भारत' के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट से पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जिन पांच नए एम्स का लोकार्पण करेंगे उनमें एम्स राजकोट, एम्स मंगलागिरी, एम्स बठिंडा, एम्स रायबरेली और एम्स कल्याणी शामिल हैं।इस अवसर पर पीएम मोदी देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।