Gujarat: अंतरधार्मिक प्रेमी को निशाना बनाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबोचे गए 14 युवक
अंतरधार्मिक प्रेमी युगलों का पीछा कर उनका वीडियो बनाकर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व लड़की के परिजनों को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद वडोदरा पुलिस ने 14 और आरोपितों को पकड़ा है। इस मामले में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रेमी युवकों को निशाना बनाते थे।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:51 PM (IST)
अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। अंतरधार्मिक प्रेमी युगलों का पीछा कर उनका वीडियो बनाकर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व लड़की के परिजनों को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद वडोदरा पुलिस ने 14 और आरोपितों को पकड़ा है। पान, सब्जी व ठेलेवालों के जरिए वे ऐसे युगलों की जानकारी जुटाते थे।
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर देता था अंजाम
वडोदरा पुलिस ने बताया कि बुधवार को पकड़े गए 14 लोगों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, नौ को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ आरोपित नैतिक पुलिसिंग के लिए बनाए गए 'हुसैनी आर्मी' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में 500 लोग शामिल हुए थे, जिससे धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा हो ऐसे संदेश पोस्ट किये जाते।
मुख्य आरोपित ग्रुप का नाम बदलकर फिर से 'महदी की सेना' ग्रुप बनाया था। मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए, शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने गुरुवार को इसकी जांच अपराध शाखा को सौंप दी। पुलिस ने आठ मोबाइल जब्त कर जांच की। करीब 100 वीडियो इस काम के लिए बनाए गये थे। करीब 73 लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की।
पिछले दिनों भी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि पिछले दिनों वडोदरा के गौत्री पुलिस ने मुस्तकीन इम्तियाज शेख, बुरहान बाबा, साहिल शेख को हिंदू युवक के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया कर पूछताछ की तो पता चला कि मुस्लिम युवतियों से मित्रता करने वाले हिंदू युवको को निशाना बनाते थे। उनके बारे में वे पान, सब्जी व ठेले वालों से सूचना पाते थे।
इसके लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर गुजरात के 500 से अधिक युवकों का ग्रुप बना रखा था। हिंदू युवक की कार व बाइक के नंबर से उसका नाम व पता की पहचान की जाती और उसका पीछा कर मौका मिलने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। वडोदरा व अहमदाबाद के दाणीलिमडा में मुस्लिम युवकों ने मुस्लिम युवती के साथ घूमते पकडे़ गए दो हिंदू युवकों को सरेआम पीट दिया था।
ग्रुप में जानकारी करते थे शेयर
आर्मी ऑफ महदी ग्रुप गुजरात में चार-पांच महीने से चल रहा था। पिछले दिनों उसका नाम बदलकर लश्कर ए आदम कर दिया गया था। इसमें मुस्लिम युवतियों से मित्रता करने वाले युवक की फोटो व जानकारी साझा की जाती और मौका मिलते ही उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे।पुलिस को राज्य में अब तक ऐसी पांच घटनाएं होने की सूचना मिली है। आरोपित मुस्लिम युवती के वीडियो समाज के समूह में वायरल करते अथवा उसके परिजनों को भी ब्लैकमेल करने लगे थे। ऐसा एक वीडियो दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस को भेजा। इसकी पुष्टी होने के बाद गुजरात पुलिस ने इस समूह के संचालकों को दबोच लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।