Move to Jagran APP

US-कनाडा सीमा अवैध रूप से पार करते समय गुजरात के 4 लोगों की हुई थी मौत, एक 60 लाख वसूलने वाले 3 एजेंट पर FIR

नदी के रास्‍ते सीमा पार कराने के बदले मेहसाणा के 3 एजेंट ने परिवार से 60 लाख रुपये वसूले थे। वसई पुलिस ने एजेंट निकुल सिंह विहोल सचिन विहोल व अर्जुन सिंह चावडा के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 406 420 और 120 बी के तहत प्राथमिक दर्ज की है।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 04 May 2023 09:27 PM (IST)
Hero Image
बोट से नदी पार कराने के बदले एजेंटों ने इस परिवार से 60 लाख रुपये वसूले थे।
अहमदाबाद। यूएस-कनाडा सीमा अवैध रूप से पार करते समय सेंट लॉरेंस नदी में नाव पलट जाने से गुजरात के एक ही परिवार के 4 सदस्‍यों की मौत मामले में गुजरात पुलिस ने 3 एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बोट से नदी पार कराने के बदले एजेंटों ने इस परिवार से 60 लाख रुपये वसूले थे।

कनाडा पुल‍िस ने सेंट लॉरेंस नदी के किनारे से बरामद क‍िए थे चारों शव

वसई पुलिस थाना निरीक्षक जे एस रबारी के अनुसार, बीते 30 मार्च को यूएस-कनाडा सीमा पर नाव से नदी पार करते समय मेहसाणा जिले के वीजापुर तहसील के माणेकपुर गांव के प्रवीण भाई चौधरी (50), पत्‍नी दक्षा (45) और उनके दो पुत्र मीत (20) और पुत्री विध‍ि (24) नाव पलट जाने से नदी में डूब गये थे। कनाडा पुलिस ने इन चारों के शव सेंट लॉरेंस नदी के किनारे से बरामद किये थे।

3 एजेंट ने वसूले थे 60 लाख रुपये

नदी के रास्‍ते सीमा पार कराने के बदले मेहसाणा के 3 एजेंट ने इस परिवार से 60 लाख रुपये वसूले थे। वसई पुलिस ने एजेंट निकुल सिंह विहोल, सचिन विहोल व अर्जुन सिंह चावडा के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 406, 420 और 120 बी के तहत प्राथमिक दर्ज की है। ये तीनों एजेंट मेहसाणा जिले के ही हैं।

र‍िश्‍तेदारों से उधार ल‍ी थी रकम

मृतक प्रवीण के भाई अश्विन चौधरी ने बताया कि उनके भाई का परिवार 3 फरवरी को विजि‍टर वीजा छुट्टि‍यां बिताने कनाडा गये थे। एजेंट निकुल सिंह उनके परिवार को जानता था और कनाडा से बिना किसी परेशानी के प्रवीण व उसके परिवार को अमरीका भेजने का प्रस्‍ताव दिया था। अश्विन ने बताया कि निकुल को 60 लाख रुपए नकद देने के लिए प्रवीण ने अपने रिश्‍तेदार व मित्रों से उधार रुपये लिये थे।

एजेंट ने कहा- नाव से पार करनी पड़ेगी सीमा

पुलिस शिकायत में इसका उल्‍लेख किया गया है। निकुल सिंह और अर्जुन सिंह ने 23 मार्च को विजापुर में एक मंदिर के पास 60 लाख रुपए की नकदी ली और बताया कि सचिन चौधरी उनके परिवार को टैक्सी में अमेरिका ले जाएगा। बाद में उसने बताया कि उसके परिवार को नाव से सीमा पार करनी पड़ेगी। मौसम खराब होने के कारण यह परिवार इस पर सहमत नहीं था, लेकिन सचिन ने परिवार को यह कहकर मना लिया की चिंता नहीं करें पांच सात मिनट में सीमा पार हो जाएंगे। अभी नहीं गये तो दोबारा ऐसा मौका नहीं मिलेगा।

कनाडा में ही क‍िया गया चारों का अंत‍िम संस्‍कार

30 मार्च को विधि अपने चाचा को एसएमएस कर के बताती है कि नाव का इंजन खराब हो गया और मौसम भी ठीक नहीं है। इसी बीच उनका संपर्क टूट गया। इस घटना के बाद आरोपी एजेंट फोन बंद करके भूमिगत हो गये। चारों मृतक का बीते 10 अप्रैल को कनाडा में ही वहां पर रह रहे रिश्‍तेदारों की मदद से अंतिम संस्‍कार कर दिया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।