Gujarat Polls 2022: भाजपा प्रत्याशी रीवाबा के पास फ्लैट तक नहीं, पति रवींद्र जडेजा हैं करोड़पति
रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। जबकि उनके पति रवींद्र जडेजा के पास करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति है। रीवाबा के पास कुल चल संपत्ति 62.35 लाख है जिसमें 4.70 लाख रुपये नगद के अलावा रु. 34.80 लाख का सोना है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 22 Nov 2022 03:25 PM (IST)
संकेत पारेख, जामनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक, सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता, चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, तमाम प्रत्याशी भी अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा, बीजेपी की ओर से जामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। रीवाबा ने सोमवार को नामांकन दाखिल करते समय एक हलफनामा भी पेश किया, जिसमें उन्होंने अपने पति रवींद्र जडेजा और अपनी संपत्ति के बारे में सारी जानकारी पेश की।
रीवाबा के पास नहीं है कोई अचल संपत्ति
जैसा कि इस हलफनामे में कहा गया है, रीवाबा के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। जबकि, उनके पति रवींद्र जडेजा के पास करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति है। रीवाबा के पास कुल चल संपत्ति 62.35 लाख है, जिसमें 4.70 लाख रुपये नगद के अलावा रु. 34.80 लाख का सोना, 14.80 लाख की ज्वेलरी और 8 लाख की चांदी शामिल है।बता दें कि रीवाबा के पति रवींद्र जडेजा के पास 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 33.5 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। इनमें जामनगर के कुबेर एवेन्यू में 1.83 करोड़ का फ्लैट, राजकोट में 2.50 करोड़ की दुकान, नाना मौवा में 2 करोड़ की दो दुकानें, राजकोट में अतुल मोटर बिल्डिंग में 16 करोड़ की लागत शामिल है।
इसके अलावा, 1.20 करोड़ रुपये के जादुस रेस्तरां में 50 फीसदी हिस्सेदारी, जामनगर में 30 लाख रुपये का फ्लैट, पंचवटी सोसायटी में 5 करोड़ रुपये का घर, जयहिंद पैलेस, राजकोट में 1.80 करोड़ रुपये का फ्लैट, पीछे 40 लाख रुपये का फ्लैट क्रिस्टल मॉल, वर्धमाननगर, राजकोट में 30 लाख रुपये इस इमारत में शीलज, अहमदाबाद में 82 लाख रुपये का एक फ्लैट भी शामिल है।