Exclusive: गुजरात के सालंगपुर में भगवान हनुमान को चढ़ाए जाएंगे एक-एक किलो के दो सोने के मुकुट, जानिए इसकी खासियत
गुजरात के विश्व विख्यात सालंगपुर धाम में भगवान हनुमानजी की स्थापना के 175 वर्ष पूरे हुए है। कष्टभंजन देव हनुमान जी के आंगन में भव्य एवं दिव्य शतामृत मोहोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में संतों के हाथों भगवान हनुमान जी को एक-एक किलो के दो अलग-अलग शुद्ध सोने से बने हीरेजड़ित मुकुट और कुंडल अर्पण किये जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 14 Nov 2023 06:18 PM (IST)
किशन प्रजापति, सालंगपुर। आज से गुजरातियों का विक्रम संवत 2080 शुरू हो रहा है और विश्व विख्यात सालंगपुर धाम में भगवान हनुमानजी की स्थापना के 175 वर्ष पूरे हुए है। जिसके उपलक्ष्य में कष्टभंजन देव हनुमान जी के आंगन में भव्य एवं दिव्य शतामृत मोहोत्सव का आयोजन किया गया है।
इस शतामृत महोत्सव में संतों के हाथों भगवान हनुमान जी को एक-एक किलो के दो अलग-अलग शुद्ध सोने से बने हीरेजड़ित मुकुट और कुंडल अर्पण किये जाएंगे। दैनिक जागरण आपको सबसे पहले इस की तस्वीर, विशेषताएं और मेकिंग दिखा रहा है।यह भी पढ़ेंः भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, देश को उत्तर-दक्षिण में बांटने का माहौल बनाया जा रहा- बोले दत्तात्रेय होसबाले
अगल-अगल जगह बने हैं दोनों मुकुट
खास बात यह है कि दादा को भेंट किए गए इन दो सोने के हीरेजड़ित मुकुटों में से एक मुंबई में और दूसरा सूरत में बनाया गया है। 16 तारीख को सूरत में बना मुकुट और 19 को मुंबई में बना मुकुट शास्त्रोक्त विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद संतों द्वारा कष्टभंजन देव को अर्पण किया जाएगा।दो बड़े तोते के डिजाइन वाला राजसी मुकुट
मुंबई में बना दादा का यह रजवाड़ी मुकुट और कुंडल एक किलो शुद्ध सोने से बना है। 1.3 फुट ऊंचे और 1.6 फुट चौड़े मुकुट पर दो तोते की आकृतियां अंकित की गई हैं। जिसमें हाथ से पेंट किया हुआ मीनकारी काम किया गया है। इतना ही नहीं, मुकुट में फूल, डाली और दो बड़े कमल की डिजाइन से चार चांद लगा रहे हैं। 350 कैरेट लेब्रोन डायमंड से जड़ित इस मुकुट को बनाने में 18 कारीगरों को तीन महीने का समय लगा है।
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए खुला अलग बैंक खाता, तेज हुई भव्य उत्सव की तैयारियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।