Gujarat: 'आई हेट यू पापा, आपने मुझे कभी बेटी नहीं समझा', धोराजी में 12वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या
गुजरात के धोराजी स्थित एक हॉस्टल में 12वीं कक्षा की छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिव्या नाम की छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पिता को बताया है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 12 Mar 2023 01:06 PM (IST)
राजकोट, जागरण डेस्क। 12th class student Suicide: गुजरात के धोराजी स्थित एक हॉस्टल में 12वीं कक्षा की छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिव्या नाम की छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें उसने लिखा है 'आई हेट यू पापा....आपने मुझे कभी बेटी नहीं समझा, आप ही मेरी मौत की वजह हैं।'
स्कूल के हॉस्टल में लगाई फांसी
घटना की जानकारी के अनुसार, कुटियाना निवासी दिव्या रमेशभाई डोडिया धोराजी के रॉयल स्कूल में साइंस की पढ़ाई कर रही थी। वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहती थी। 11 मार्च की बीती रात दिव्या ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे में एक कपड़े से लटक कर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
घटना की जानकरी मिलने के बाद हॉस्टल के स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस को छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसे पढ़कर सब हैरान हो गए। इस नोट में मृतक छात्र ने लिखा था कि आत्महत्या के लिए उसके पिता जिम्मेदार है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पिता को बताया मौत का जिम्मेदार
पुलिस ने घटना की जानकारी मतृक छात्र के परिजनों को दी। बेटी की मौत की खबर से परिवार काफी सदमे में है। परिवार वाले बीती रात ही अपनी अपनी बेटी का शव लेने के लिए धोराजी पहुंचे।पुलिस के मुताबिक, छात्र के पास से मिले सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि पापा मेरी मौत का एक ही कारण है और वह हैं आप। मैं आपसे नफरत करती हूं। आपने कभी भी मूझे अपनी बेटी नहीं समझा। आप केवल आदेश देना और गुस्सा करना जानते हैं। मुझे एक बेटे से माँ और पिता दोनों का प्यार मिला। सॉरी दादी, आई हेट यू पापा। मूझे माफ कर देना क्योंकि में इस तरह के तनाव में नहीं रह सकती। मां मेरी आत्मा कभी आराम नहीं करेगी। मैं अपने हर आंसू का बदला लूंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।