Move to Jagran APP

Gujarat: गोधरा में उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने वैन को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत; दो घायल

Gujarat Accident गुजरात के गोधरा शहर के पास एक कस्बे में ट्रक और वैन की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट के बाद दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि तीन की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के समय ट्रक उल्टी दिशा से आ रहा था।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 09 Aug 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
गोलाव गांव से गुजरने वाले राज्य राजमार्ग पर हुआ हादसा। (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, गोधरा। गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा शहर के पास शुक्रवार को एक वैन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी ने एजेंसी को बताया कि घटना शाम साढ़े चार बजे गोलाव गांव से गुजरने वाले राज्य राजमार्ग पर हुई, जब वैन यात्रियों को गोधरा से छोटाउदेपुर ले जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था।

दो लोगों की मौके पर मौत

एसपी ने कहा कि ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की गोधरा के एक अस्पताल में मौत हो गई। सभी पांच मृतक पुरुष हैं। मृतक और घायल छोटाउदेपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की आगे की जांच जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।