Move to Jagran APP

गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में नमाज पढ़ने के दौरान विदेशी छात्रों पर हमला, 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

अहमदाबाद में कुछ लोगों के समूह ने गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में नमाज पढ़ने के दौरान विभिन्न देशों के छात्रों पर कथित रूप से हमला कर दिया। शनिवार रात को हुई इस घटना के बाद श्रीलंका और ताजिकिस्तान के एक-एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि 20-25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:37 PM (IST)
Hero Image
हिंसा के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई- विदेश मंत्रालय (फोटो, एक्स)
पीटीआई, अहमदाबाद। अहमदाबाद में कुछ लोगों के समूह ने गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में नमाज पढ़ने के दौरान विभिन्न देशों के छात्रों पर कथित रूप से हमला कर दिया। शनिवार रात को हुई इस घटना के बाद श्रीलंका और ताजिकिस्तान के एक-एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि 20-25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों के नौ दल गठित किए गए हैं। मलिक ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार रात करीब 10.50 बजे मिली, जब करीब दो दर्जन लोग गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुस गए।

मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कहा

उन्होंने अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान तथा अन्य देशों के छात्रों द्वारा छात्रावास में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई और उनसे मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कहा। उनकी इस मुद्दे पर बहस हुई और उन्होंने उनसे मारपीट की तथा पथराव किया।

विश्वविद्यालय में करीब 300 विदेशी छात्रों ने नामांकन करवाया

मलिक ने बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, श्रीलंका और अफ्रीकी देशों के छात्रों समेत करीब 300 विदेशी छात्रों ने नामांकन करवाया है। करीब 75 विदेशी छात्र विश्वविद्यालय के ए-ब्लाक छात्रावास में रहते हैं, जहां यह घटना हुई।

हिंसा के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

विदेश मंत्रालय भारत सरकार ने रविवार को कहा कि अहमदाबाद के एक विश्वविद्यालय में हिंसा करने वाले अपराधियों के खिलाफ गुजरात सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हिंसा में घायल दो विदेशी छात्रों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, कल गुजरात विश्वविद्यालय में हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: Gujarat University Violence: हिंसा मामले को लेकर एक्शन मोड में विदेश मंत्रालय, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।