Move to Jagran APP

Gujarat Election: 'कांग्रेस को चुनाव में हार से कोई नहीं बचा सकता', चंदनजी ठाकोर के वायरल वीडियो पर बोले CM

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार के वायरल वीडियो को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का सहारा ले रही है लेकिन उसको हार से कोई नहीं बचा सकता।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 20 Nov 2022 04:04 PM (IST)
Hero Image
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (फाइल फोटो)
गांधीनगर, आइएएनएस। गुजरात के सिद्धपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पार्टी 'फिर से अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का सहारा ले रही है।' वीडियो में, कांग्रेस उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अगर कोई देश को बचा सकता है या उसकी रक्षा कर सकता है तो वह मुस्लिम समुदाय है।

भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस उम्मीदवार ने यह भी कहा कि अगर कोई कांग्रेस पार्टी को बचा सकता है तो वह मुस्लिम समुदाय है।' इस क्लिप को सोशल मीडिया में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा प्रसारित किया गया है। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

'कांग्रेस को हार से कोई नहीं बचा सकता है'

एक ट्वीट में वीडियो को टैग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'हार के डर से, कांग्रेस फिर से अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का सहारा लेती है, लेकिन कांग्रेस को पता होना चाहिए कि उसको हार से कोई नहीं बचा सकता है।'

धर्म कार्ड खेल रही है कांग्रेस

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी भाषण साझा किया और कहा: 'कांग्रेस धर्म कार्ड खेल रही है क्योंकि उसे चुनाव में हार का डर है, कांग्रेस बचा नहीं सकती, अल्पसंख्यक का तुष्टिकरण भी नहीं बचा सकता, उसकी हार निश्चित है।'

ये भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात में BJP ने 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन

ठाकोर ने कहा- वीडियो क्लिप पुरानी है

अपने बचाव में ठाकोर ने कहा कि वीडियो क्लिप पुरानी है। वीडियो में एडिटिंग कर इसे उनकी छवि खराब करने के लिए प्रसारित किया गया है। मुख्यमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ठाकोर ने मोरबी पुल ढहने की नैतिक जिम्मेदारी लेने पर उनसे सवाल किया।

ये भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election: भाजपा का एक ही लक्ष्य, हमारा गुजरात विकसित और समृद्ध बने- पीएम मोदी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।