हार्दिक पटेल बोले- वीरमगाम क्षेत्र से दूर करूंगा विकास के 10 साल का सूखा, मुश्किल राह पर हमेशा रहा हूं सफल
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश सभी को साथ लेकर वीरमगाम से जीतने की होगी। मुझे विश्वास है कि वीरमगाम के लोग भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: TilakrajUpdated: Fri, 18 Nov 2022 11:23 AM (IST)
अहमदाबाद, एएनआइ। भारतीय जनता पार्टी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Election 2022) में वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। हार्दिक का कहना है कि वह भाजपा को निराश नहीं करेंगे और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। साथ ही हार्दिक ने कहा कि मुश्किल रास्तों पर चलकर उन्हें हमेशा सफलता प्राप्त हुई है।
हार्दिक बोले- पूरी शिद्दत से निभाऊंगा वीरमगाम की जिम्मेदारी
हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। भाजपा ने उन्हें जिस वीरमगाम सीट से उतारा है, वहां से जीतना आसान नहीं होगा। हालांकि, हार्दिक ने कहा, 'भाजपा को मैं बिल्कुल भी निराश नहीं करूंगा। मुझे दी गई जिम्मेदारी को निभाने के लिए कार्यकर्ताओं से कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। मेरी कोशिश सभी को साथ लेकर वीरमगाम से जीत दर्ज करने की होगी। मुझे विश्वास है कि वीरमगाम के लोग भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे।'
गुजरात मेरी 'जन्मभूमि', 'कर्मभूमि' और 'मातृभूमि'
वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र पर पिछले 10 साल से कांग्रेस का कब्जा रहा है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल के लिए राह आसान नहीं होती। हालांकि, हार्दिक पटेल ने कहा, 'मैंने हमेशा मुश्किल राह पर चलकर सफलता हासिल की है, कभी घबराया नहीं। कांग्रेस भले ही इस सीट पर 10 साल से रही हो, लेकिन यह मेरी 'जन्मभूमि', 'कर्मभूमि' और 'मातृभूमि' है। ऐसे में लोग मुझे स्वीकार करना चाहेंगे।'वीरमगाम से दूर करूंगा विकास के 10 साल का सूखा
हार्दिक पटेल ने बताया कि वह वीरमगाम में पिछले कुछ महीनों से समस्याएं जानने और सुलझाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया, 'हमने पिछले 5 महीनों में जिस तरह यहां के लोगों के लिए सामाजिक कार्यों के जरिए काम किया है, वो जनता देख रही है। जनता को लगता है कि मैं युवा हूं और उनके लिए बेहतर काम करूंगा। मैं विकास के 10 साल के सूखे को हरियाली में बदलने और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को लागू करने के लिए काम करूंगा।'इसे भी पढ़ें: हार्दिक पटेल को भी भाजपा ने मैदान में उतारा, पूर्व सीएम विजय रूपाणी नहीं लड़ेंगे चुनाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।