गुजराती लोक गायिका किंजल दवे विवाद में फंसी
kinjal Dave. गुजराती लोक गायिका किंजल दवे कॉपीराइट के विवाद में फंसती नजर आ रही है।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Sun, 06 Jan 2019 12:14 PM (IST)
अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात की लोक गायिका एवं चार-चार बंगडी फेम किंजल दवे कॉपीराइट के विवाद में फंसती नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक गुजराती युवक ने गीत पर अपना दावा जताया है, जिसके बाद अहमदाबाद के एक कोर्ट ने किंजल को यह गाना यूट्यूब से हटाने व किसी कार्यक्रम में नहीं गाने का निर्देश दिया है।
गुजरात की युवा लोक गायिका चार-चार बंगडी गाने से देश विदेश में खूब चर्चित हुई हैं, उनके इस गीत को यूट्यूब पर लाखों की संख्या में लाइक्स मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया में काठियावाडी किंग के रूप में पहचान बना चुके एक युवक ने दावा किया है कि वर्ष 2016 में उसने यह गीत लिखा और गाया उसके बाद इसे युट्यूब पर अपलोड किया। उसके कुछ समय बाद ही गायिका किंजल दवे व उनकी कंपनी ने कुछ फेरबदल कर इसे यूट्यूब पर अपलोड किया, लेकिन उसे क्रेडिट नहीं दिया। उसकी शिकायत पर अहमदाबाद के कोर्ट ने गीत को यूट्यूब् से हटाने के साथ आगामी 22 जनवरी को सुनवाई तक किसी भी कार्यक्रम में इसे नहीं गाने का आदेश दिया है।
उधर, किंजल का कहना है कि दो साल पहले भी इस गीत को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन याचिकाकर्ता अभी तक अपना दावा सिद्ध नहीं कर सका। यूट्यूब खुद किसी वीडियो को अपलोड करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच करता है, यदि वह कॉपीराइट होता है तो उसे अपलोड ही नहीं किया जाता। किंजल ने नोटिस पर कहा कि उन्हें नोटिस मिला है। इसका कानूनी तरीके से कंपनी जवाब देगी तथा वे खुद भी वकील से मशविरा करने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।