Exclusive: श्रीकृष्ण की नगरी बेट द्वारका का होगा कायापलट, देखें मास्टर प्लान की फोटो; A to Z डिटेल यहां पढ़ें
Gujrat Beyt Dwarka गुजरात के बेट द्वारका भगवान श्री कृष्ण का निवास स्थान था। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार विकास के लिए 150 करोड आवंटित करेगी। गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड यहां आने वाले पर्यटकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बेट द्वारका आइलैंड को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करेगा।
किशन प्रजापति, अहमदाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को पूरे देश मे मनाई जाएगी। इस दिन भगवान कृष्ण और इनसे जूड़े स्थानो की बात आए नहीं ऐसा हो नहीं सकता। हम आज बेट द्वारका की बात करेंगे। जब भगवान श्री कृष्ण द्वारका में शासन करते थे तो बेट द्वारका उनका निवास स्थान था। हर साल यहा लाखों श्रद्धालु आते हैं।
इसको देखते हुए गुजरात सरकार ने इसके विकास और ब्युटिफिकेशन के लिए 150 करोड आवंटित किए है। बेट द्वारका में सिग्नेचर ब्रिज का इनोग्रेशन कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां आ रहे हैं।
गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड यहां आने वाले पर्यटकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बेट द्वारका आइलैंड को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करेगा। इसमें 3 फेज में करोड़ों की लागत से द्वारकाधीश मंदिर परिसर, समुद्र तट और आसपास के इलाकों का विकास किया जाएगा।
महत्त्वपूर्ण यह है की, गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड ने बेट द्वारका आइलैंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए अहमदाबाद के जाने माने INI डिजाइन स्टूडियो को नियुक्त किया है। महीनों तक रिसर्च करने के बाद वर्ल्ड क्लास स्तर का बेट द्वारका का मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसमें पहले फेज के लिए सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। निकट भविष्य में फेज 2 और 3 विकसित किया जाएगा।
बेट द्वारका विकास परियोजना फेज 1
- द्वारकाधीश जी मंदिर डेवलपमेंट
- स्ट्रीट ब्यूटीफिकेशन
- हेरिटेज स्ट्रीट डेवलपमेंट
- शंख नारायण मंदिर और तालाब डेवलपमेंट
- नोर्थ बीच डेवलपमेंट-पब्लिक बीच
- टूरिस्ट विजिटर सेंटर और हाट बाजार
- हिलॉक पार्क वीथ व्यूईंग डेक
बेट द्वारका विकास परियोजना फेज 2
- हनुमान मंदिर और बीच डेवलपमेंट
- अभय माता मंदिर और सनसेट पार्क
- नेचर एन्ड मरीन इन्टरप्रेशन सेन्टर
- स्किल डेवलपमेंट सेन्टर
- कम्युनिटी लेक डेवलपमेंट
- रोड एंड साइन
बेट द्वारका विकास परियोजना फेज 3
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम
- कम्युनिटी लेक डेवलपमेंट
- लेक अराईवल प्लाजा
भविष्य में पर्यटकों के लिए मंदिर तक शटल सर्विस, इ व्हीकल, डॉल्फिन व्यूईंग के लिए फेरी सर्विस, ऑडियो विजुअल प्रदर्शनी, स्किल डेवलपमेंट और गाइड ट्रेनिंग का विकास किया जाएगा।
बेट द्वारका, भगवान श्री कृष्ण का निवास स्थान माना जाता है इसलिए यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए मास्टर प्लान के तहत गुजरात सरकार ने पहले फेज के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिसके बाद टेंडरिंग का काम चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।