'3000 किलोमीटर चलने से सिर्फ दाढ़ी बढ़ती है बुद्धि नहीं' गुजरात के गृहमंत्री का राहुल गांधी पर तीखा हमला
कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि अगर आप 3000 किलोमीटर भी चल लें लेकिन सिर्फ आपकी दाढ़ी बढ़ेगी पर आपकी बुद्धि नहीं।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 10 Feb 2023 10:57 AM (IST)
अहमदाबाद: गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विटर पर बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। वहीं, ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर भड़ास निकाल रहे हैं।
संघवी ने कसा राहुल गांधी पर तंज
हर्ष संघवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'अगर आप 3,000 किलोमीटर भी चल लें, लेकिन सिर्फ आपकी दाढ़ी बढ़ेगी पर आपकी बुद्धि नहीं।' इस ट्वीट को देखकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है।
હવે એક વાત "કન્ફર્મ" છે...!
જો તમે 3000 કિલોમીટરની પદયાત્રા કરો તો પણ..માત્ર દાઢી વધે છે, બુદ્ધિ નહિ...!!!
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) February 8, 2023
कांग्रेस ने किया संघवी पर पलटवार
वहीं, हर्ष संघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए गुजरात यूथ कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। गुजरात यूथ कांग्रेस ने संघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी जी की दाढ़ी के बारे में बात करने वाले लोग पेपर ब्लास्ट घोटाले और भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधकर युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहे है।’जिग्नेश मेवाणी भी कूदे मैदान में
इसके साथ ही अन्य कांग्रेस के लोगों ने भी हर्ष संघवी के ट्वीट का जवाब दिया है। वहीं, संघवी के ट्वीट के जवाब में वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने हर्ष संघवी को टैग करते हुए लिखा, ‘अब एक बात पक्की हो गई है, भले ही आपने आठ किताबें पढ़ी हों और आपके पास रत्ती भर भी बुद्धि न हो, लेकिन आप भाजपा सरकार में गृह मंत्री बन सकते हैं।’
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।હવે એક વાત 'કન્ફર્મ' છે...!
જો તમે આઠ ચોપડી ભણ્યા હોય અને બુદ્ધિનો છાંટો ના હોય તો પણ ભાજપની સરકારમાં ગૃહમંત્રી બની શકો છો...!!! https://t.co/d2bW7vKQ06
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) February 9, 2023