In Pics: हर तरफ चीख-पुकार, नदी में तैरते शव; दिल दहला देगी मोरबी हादसे की खौफनाक तस्वीरें
In Pics Gujarat Bridge Collapse गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद वहां का दर्दनाक मंजर देख लोगों का दिल दहल गया। जीवन बचाने की जद्दोजहद में जिंदगियां छटपटा रही थी। चारों ओर हा-हाकार मचा हुआ था। नदी में लोगों के शव तैरते नजर आ रहे थे।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 12:15 PM (IST)
अहमदाबाद, जागरण आनलाइन डेस्क। Gujarat Bridge Collapse Photos: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम केबल ब्रिज टूटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 140 से अधिक पहुंच गई है जबकि कुछ लोग अभी लापता हैं। राहत एवं बचाव कार्य रात भर चला गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि सेना वायु सेना एनडीआरएफ फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची करीब 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
शब्दों में बयां करना मुश्किल
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक स्थानीय निवासी हसीना का कहना है कि इस घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, हादसे के बाद मैंने लोगों की अपनी परिजनों की तरह ही मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए अपना वाहन भी दिया। प्रशासन की ओर से भी लोगों को मदद पहुंचायी जा रही है।
गर्भवती महिला को मरते देख दिल दहल गया
एक चश्मदीद ने बताया कि हर रविवार को मैं यहां चाय बेचने आता हूं, हादसे के बाद बहुत से लोग केबल से लटके हुए थे। देखते ही देखते वो लोग नीचे नदी में गिरते जा रहे थे। मैं पूरी रात नहीं सोया और लोगों की हरसंभव मदद करता रहा।
इनमें एक गर्भवती महिला को मरते देख मेरा दिल दहल गया, जो 7 या 8 माह की गर्भवती थी। नदी में लोगों के शव तैरते नजर आ रहे थे। चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी। हादसे का खौफनाक मंजर दिल को दहला देने वाला था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।150 तक पहुंच सकता है मरने वालों का आंकड़ा
इस हादसे में अब तक सरकार ने 132 लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मौत का आंकड़ा 140 से अधिक पहुंच चुका है। हादसे में मरने वालों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक हो सकती है। रविवार शाम को करीब 6:30 बजे बड़ी संख्या में लोग मोरबी की मच्छु नदी पर बने झूलते ब्रिज पर गए। ओरेवा कंपनी की ओर से संचालित इस ब्रिज पर क्षमता से अधिक लोग पहुंच गए ब्रिज पर जाने के लिए टिकट लगाया जाता है।