Gujarat: 'पूरे गुजरात में अगर भाजपा किसी से डरती है तो...',अरविंद केजरीवाल ने AAP MLA चैतर वसावा को लेकर बीजेपी पर कसा तंज
CM Kejriwal in Gujarat दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित कर कहा पूरे गुजरात में अगर भाजपा किसी से डरती है तो वो है चैतर वसावा। मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि भाजपा वालों आने वाले समय में चैतर वसावा तुम्हारे लिए काल बनकर निकलेगा। जिस दिन चैतर वसावा बाहर आएगा भाजपा का सत्यानाश करेगा
एएनआई, नेत्ररंग (गुजरात)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पूरे गुजरात में अगर भाजपा किसी से डरती है तो वो है चैतर वसावा। मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि भाजपा वालों आने वाले समय में चैतर वसावा तुम्हारे लिए काल बनकर निकलेगा। जिस दिन चैतर वसावा बाहर आएगा भाजपा का सत्यानाश करेगा.... चैतर वसावा पर दवाब डाल रहे हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ तूम्हें मंत्री बना देंगे।"
गुजरात में AAP MLA चैतर वसावा और उनकी पत्नी को BJP Govt ने एक फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तार कर रखा है। आज Netrang में CM @ArvindKejriwal जी की जनसभा l LIVE #ReleaseChaitarVasava https://t.co/R8Z2yYyKXJ
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2024
भाजपा वाले तो डाकुओं से भी बदतर- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कल हम जेल में चैतर वसावा(विधायक) से मिलने जाएंगे। इन्होंने चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया, आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार कर लिया। चैतर वसावा हमारे छोटे भाई जैसा है। सबसे ज्यादा दुख मुझे इस बात से हुआ कि चैतर वसावा की धर्मपत्नी शकुंतला बेन को भी इन्होंने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हमारे समाज की बहू को भी गिरफ्तार कर लिया। ये पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है...पुराने जमाने में जो डाकू हुआ करते थे उनका भी ईमान धर्म हुआ करता था। किसी गांव में डाका मारने जाते थे तो गांव की बहू बेटियों को नहीं छेड़ते थे। भाजपा वाले तो डाकुओं से भी बदतर हैं।"यह भी पढ़ें- Exclusive: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में विश्व वोरा का अहम योगदान, ज्योतिष शास्त्रों का अध्ययन कर ऐसे निकाला मुहूर्त
यह भी पढ़ें- न्यायपालिका में तकनीक का उपयोग न्याय को लोकतांत्रिक बनाने वाला कदम : CJI डीवाई चंद्रचूड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।